जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच : मुख्यमंत्री डॉ. यादव – IMNB NEWS AGENCY

जीआईएस में ओडीओपी एक्स-पो से लोकल उत्पादों को मिलेगा ग्लोबल मंच : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि “एक जिला-एक उत्पाद“ हमारे कारीगरों और किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में एक्स-पो माध्यम से हम अपने स्थानीय उत्पादों को वैश्विक मंच देने जा रहे हैं, जिससे प्रदेश के उद्योगों, विशेष रूप से हस्तशिल्प और कृषि उत्पादों को नई पहचान मिलेगी। यह एक्स-पो न केवल हमारे कारीगरों के कौशल को प्रदर्शित करेगा, बल्कि उन्हें नए व्यावसायिक अवसर भी प्रदान करेगा।” मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भोपाल में आयोजित होने वाली 2 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में “एक जिला-एक उत्पाद” एक्स-पो प्रदेश के पारंपरिक उद्योगों और हस्तशिल्प को वैश्विक मंच प्रदान करेगा। इसमें मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों के विशिष्ट उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे स्थानीय शिल्प, कृषि और खाद्य उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी।
ओडीओपी ज़ोन: परंपरा और नवाचार का संगम
एक्स-पो में प्रदेश के 38 ओडीओपी उत्पादों के लिए विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे, जिन्हें लाइव काउंटर और प्रोसेस काउंटर में विभाजित किया गया है। लाइव काउंटर में बाघ प्रिंट, जरी जरदोजी, बाटिक प्रिंट, कालीन, चंदेरी साड़ी, बांस, बलुआ पत्थर और कपड़े की जैकेट जैसे आठ प्रमुख उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया को कारीगरों द्वारा लाइव प्रस्तुत किया जाएगा। खास बात यह है कि प्रतिनिधि और अतिथि कारीगरों के मार्गदर्शन में खुद भी इन उत्पादों को बनाने का अनुभव ले सकेंगे।
‘कुम्हार पुरा’ और ‘टेक्निकल ज़ोन’
मानव संग्रहालय में मिट्टी के बर्तन और धातु कला के लाइव काउंटर भी आकर्षण का केंद्र होंगे।
खाद्य और कृषि उत्पादों की झलक
एक्स-पो में खाद्य, मसाले और फलों से जुड़े 32 ओडीओपी उत्पादों के स्टॉल पर उनकी निर्माण प्रक्रिया के साथ प्रदर्शित किया जाएगा। यहाँ प्रतिनिधि इन उत्पादों को न केवल देख और समझ सकेंगे, बल्कि उन्हें खरीद भी पाएंगे। साथ ही 16 लाइव काउंटरों पर मध्यप्रदेश की पारंपरिक कला और शिल्प का प्रदर्शन होगा, जहाँ अतिथि स्वयं इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
कारीगरों के भविष्य को नई दिशा
एक्स-पो कारीगरों को नए व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगा। प्रत्येक काउंटर पर आने वाले आगंतुकों का डेटा एकत्र किया जाएगा, जिससे भविष्य में बी-टू-बी और बी-टू-सी नेटवर्किंग के माध्यम से कारीगरों को बाज़ार से जोड़ा जा सके। इस डेटा प्रबंधन की ज़िम्मेदारी भोपाल के प्रतिष्ठित कॉलेजों के छात्रों को दी गई है, जिससे उन्हें भी व्यावहारिक अनुभव मिलेगा।
स्थानीय उत्पादों को मिलेगा वैश्विक मंच
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ओडीओपी एक्स-पो न केवल मध्यप्रदेश के शिल्प और उत्पादों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा, बल्कि कारीगरों और निवेशकों के बीच एक मज़बूत सेतु की भूमिका भी निभाएगा।

  • Related Posts

    लहार में स्थापित होगा नया औद्योगिक केंद्र : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

    117 करोड़ की लागत के 50 विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भिंड जिले के लहार में महिला स्व-सहायता समूह सम्मेलन को किया संबोधित नगर परिषद…

    Read more

    मंत्री पटेल ने उप राष्ट्रपति धनखड़ के 26 मई को नरसिंहपुर प्रस्तावित भ्रमण की तैयारियों का लिया जायजा

    भोपाल । पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने शुक्रवार को नरसिंहपुर कृषि उपज मंडी के पास होने वाले कृषि उद्योग समागम के कार्यक्रम स्थल पर…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सड़क सुरक्षा उपायों का सबकी सहभागिता से हो बेहतर क्रियान्वयन: एसीएस मनोज पिंगुआ

    सड़क सुरक्षा उपायों का सबकी सहभागिता से हो बेहतर क्रियान्वयन: एसीएस मनोज पिंगुआ

    सुशासन तिहार 2025ः लूण्ड्रा एवं मंगारी में आयोजित हुआ समाधान शिविर

    सुशासन तिहार 2025ः लूण्ड्रा एवं मंगारी में आयोजित हुआ समाधान शिविर

    दिव्यांगता पेंशन से बाल कुमारी को मिली नई आशा, सुशासन तिहार बना समाधान का माध्यम

    दिव्यांगता पेंशन से बाल कुमारी को मिली नई आशा, सुशासन तिहार बना समाधान का माध्यम

    सुशासन तिहार में मधु गुप्ता को मिला नरेगा जॉब कार्ड गांव में ही मिलेगा 100 दिन का रोजगार, हितग्राही ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार

    सुशासन तिहार में मधु गुप्ता को मिला नरेगा जॉब कार्ड गांव में ही मिलेगा 100 दिन का रोजगार, हितग्राही ने जताया मुख्यमंत्री के प्रति आभार

    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानः अब हर माह दो दिन मिलेगा गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क प्रसवपूर्व परामर्श एवं जांच

    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियानः अब हर माह दो दिन मिलेगा गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क प्रसवपूर्व परामर्श एवं जांच

    24 सोसायटी के माध्यम से किसानों को बांटा गया खाद और बीज

    24 सोसायटी के माध्यम से किसानों को बांटा गया खाद और बीज