महासमुंद : कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक, विशेष पिछड़ी जनजाति के व्यक्तियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

सिरपुर महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा
 

महासमुंद 13 फरवरी 2024/ कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री जन शिकायत, मुख्यमंत्री जन चौपाल, पीएमओ पोर्टल एवं कलेक्टर कार्यालय को प्राप्त जन शिकायतों, जनसमस्याओं एवं मांगों की जांच कर त्वरित निराकरण करने के निर्देश जिला अधिकारियों को दिए है। श्री मलिक ने कहा कि जिला स्तर पर निराकरण नहीं होने की स्थिति में आवेदक को वस्तुस्थिति से अवगत कराने और प्रकरण निराकरण होने के बाद टीएल सूची से विलोपित कराने के निर्देश दिए। बैठक में सिरपुर महोत्सव के आयोजन के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। सिरपुर महोत्सव 24 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
बैठक में उन्होंने पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत समर्थन मूल्य में बेचे गए समस्त पंजीकृत किसानों को अनिवार्य पंजीयन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन किसानों ने धान बेचा है, उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि से अनिवार्यतः जोड़े और उनका ईकेवाईसी भी पूर्ण करें। इसके लिए कृषि विभाग को निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राशन कार्ड नवीनीकरण के संबंध में गांव में मुनादी कर शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा जारी एप्प के माध्यम से पंजीयन करे तथा अपने पंचायत सचिव/वार्ड मोहर्रिर अथवा उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता की सहायता लें। उन्होंने इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए हैं।
बैठक में कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि विशेष पिछड़ी जनजाति के व्यक्तियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जिला रोजगार अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि हायर सेकेण्डरी एवं महाविद्यालयों में 17 से 21 वर्ष के जो बच्चे अध्ययनरत है अथवा उस आयु वर्ग में शामिल है, ऐसे बच्चों का चिन्हांकन कर शारीरिक दक्षता एवं प्रतियोगी परीक्षा के लिए विशेष कैम्प लगाकर तैयार करें। उन्होंने सभी विभागों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए पीपीईएस सॉफ्टवेयर में अपडेशन के निर्देश दिए। साथ ही आरटीआई पोर्टल में भी विभागों को ऑनलाईन जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही महतारी वंदन योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, जाति प्रमाण पत्र, नोनी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री निर्भय साहू, अनुविभागीय अधिकारी श्री उमेश साहू, श्रीमती सृष्टि चंद्राकर, जनपद सीईओ श्रीमती मिषा कोसले, डिप्टी कलेक्टर श्री श्रवण कुमार टंडन, श्री मनोज खांडे, श्री आशीष कर्मा सहित जिला अधिकारी मौजूद थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर एम्स में शुरू हुआ पद्म विभूषण तीजन बाई का इलाज

स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर तीजन बाई को मिला मोटराइज्ड आटोमेटिक बेड और व्हील चेयर रायपुर । छत्तीसगढ़ की पहचान और देश के दूसरे सर्वोच्च सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित…

छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति से युवा पीढ़ी का जुड़ाव देखकर अभिभूत हूं : मंत्री राम विचार नेताम

*चार दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन युवा महोत्सव मड़ई 2024 का रंगा-रंग समापन* *कृषि महाविद्यालय रायपुर ओवर ऑल चौम्पियन तथा राजनांदगांव रनरअप रहा* रायपुर, 23 दिसम्बर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *