अम्बिकापुर 18 नवम्बर 2024/ जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आबकारी विभाग द्वारा शराब की जानकारी देने हेतु ’मनपसंद ऐप’ लांच किया गया है। इस ऐप के जरिये ग्राहकों यह जानकारी मिलेगी कि किस दुकान में कौनसी शराब उपलब्ध है और कितने मात्रा में उपलब्ध है एवं उसकी विक्रय की कीमत कितनी हैं। इस ऐप से ग्राहक इच्छानुसार शराब की ब्राण्ड, कीमत और स्टॉक की लाईव जानकारी ले सकेंगे। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और राज्य की सभी सरकारी दुकानों में उपलब्ध ब्राण्ड की उपलब्धता और उनकी कीमत को खोज सकते हैं। इस ऐप के जरिये ग्राहकों को शराब की दुकानों में सही कीमत पर शराब एवं गुणवत्ता पूर्वक शराब मिलेगी। इस ऐप में शराब की कीमत एवं अन्य गड़बड़ी की शिकायत करने की सुविधा भी उपलब्ध है। जिससे शरब दुकानों में गड़बड़ी करने वाले पर कार्यवाही किया जा सके।
कलेक्टर भोसकर की संवेदनशील पहल पर जिले में होंगे रक्तदान शिविर, पहला शिविर 21 नवम्बर को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नवीन कम्पोजिट भवन में
जनकल्याण की दिशा में अपना योगदान देने कलेक्टर ने की रक्तदान की अपील अम्बिकापुर 20 नवम्बर 2024/ कलेक्टर श्री विलास भोस्कर द्वारा गत मंगलवार को आयोजित समयसीमा की बैठक में जिले…