महाविद्यालय और विद्यालय में रेडक्रॉस के संबंधित कई गतिविधियां और कार्यक्रम हुई आयोजित

जशपुरनगर 31 अगस्त 2024/भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष और कलेक्टर जशपुर डॉ. रवि मित्तल द्वारा जिले के सभी महाविद्यालय और विद्यालय के प्राचार्य को प्रत्येक शनिवार को रेडक्रॉस का कार्यक्रम एवं गतिविधियां अनिवार्य रूप से कराने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही कराए गए कार्यक्रम एवं गतिविधियांें की प्रतिवेदन फोटोग्राफ सहित उपलब्ध करने के लिए कहा है। आदेश के परिपालन में शनिवार को जिले के प्रत्येक महाविद्यालय और विद्यालय में रेडक्रॉस के संबंधित कई गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित हुई
           जिला समन्वयक एवं जिला रेडक्रॉस अधिकारी रूपेश पाणिग्राही ने बताया कि शासकीय उ.मा विद्यालय दुलदुला में रेडक्रॉस के स्वयंसेवको एवं प्रभारी शिक्षक के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम लगाया गया, इस शाला के छात्र-छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला के डॉक्टरों और अन्य सदस्यों में द्वारा स्वास्थ्य उन्मुखीकरण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरंगपानी में कक्षा 9 वीं के नवप्रवेशित विद्यार्थियों को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की स्थापना, उद्देश्य, सिद्धांत और कार्य के बारे में प्राचार्य श्रीमती बिमला डनसेना द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्हें सदस्यता फार्म भरने हेतु प्रेरित किया गया।  सी.के.डी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर हेतु प्रोहात्सना कार्यक्रम रखा गया, शासकीय महाविद्यालय आरा में रेडक्रॉस पर कार्यशाला का आयोजन किया गया, ऐसे अन्य शालाओ और महाविद्यालय में कार्यक्रम और गतिविधियां हुई, उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रत्येक शनिवार को आयोजित किये जावेंगे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के प्रयासों से सशक्त हो रही है स्वास्थ्य सुविधा

इसी क्रम में कैंसर उपचार की दिशा में उम्मीद की नई किरण पाइपेक तकनीक से शुरू हुई उपचार सुविधा की शुरुआत क्षेत्रीय कैंसर संस्थान के कैंसर सर्जरी विभाग में पहली…

गणतंत्र दिवस समारोह राजपथ में शामिल होंगी समूह की दीदीयां

गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मानित होंगी जिले के समूह की 6 महिलाएं राजनांदगांव । गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2025 को नई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *