सुबह नगर भ्रमण में निकले महापौर एवं कलेक्टर – IMNB NEWS AGENCY

सुबह नगर भ्रमण में निकले महापौर एवं कलेक्टर

शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों के साथ शासकीय भूमि का किया निरीक्षण
– मोहारा जलसयंत्र गृह देख नदी में पानी के संग्रहण की ली जानकारी
राजनांदगांव 09 मई 2025। निगम सीमाक्षेत्र मे शासन द्वारा स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन करने स्थल निरीक्षण हेतु महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे विभागीय अधिकारियों के साथ आज शहर भ्रमण किये। इस दौरान निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, एसडीएम राजनांदगांव श्री खेमलाल वर्मा, तहसीलदार श्री मनीष वर्मा सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री सावन वर्मा व श्री आलोक श्रोती, पार्षद श्रीमती प्रियंका पंकज कुरंजेकर उपस्थित थे। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा मोहारा जलसयंत्र गृह का निरीक्षण कर नदी में पानी की स्थिति एवं सामग्री की उपलब्धता की जानकारी ली।
उल्लेखनीय है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में विभिन्न योजनाएं संचालित की जाती है, जिसका लाभ जनता को देने उसका क्रियान्वयन आवश्यक होता है। इसी प्रकार राजनांदगांव में नागरिकों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा घोषणा कर विभिन्न योजनाएं की स्वीकृति दी गयी है। उन्हीं घोषणाओं को धरातल में पूरा करने आज महापौर श्री मधुसूदन यादव एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे नगर निगम, राजस्व एवं राजगामी के अधिकारियों के साथ निगम सीमाक्षेत्र में भूमि की उपलब्धता देखने सुबह निकले।
महापौर श्री मधुसूदन यादव ने कहा कि शासन द्वारा निगम सीमाक्षेत्र में नागरिकों की सुविधा के लिए विभिन्न घोषणाएं की गयी है, जिसका धरातल में क्रियान्वयन करने आज स्थल चयन किया जा रहा है। योजनाओं में हॉकी एकेडमी, नालंदा परिसर, सर्वसुविधायुक्त ऑडिटोरियम निर्माण, थोक मार्केट जैसे अन्य कार्य के लिए स्थल चयन कर निर्माण किया जाना है, ताकि निर्माण उपरांत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की मंशानुरूप राजनंादगांव की जनता को लाभ मिल सके। इन योजनों के क्रियान्वयन के लिए आज कलेक्टर के साथ ऊर्जा पार्क के बाजू, कुंज बिहार कालोनी में कृष्ण कुंज के बाजू तथा मोहारा बाईपास रोड के शासकीय भूमि का निरीक्षण किया गया। भूमि उपलब्धता के आधार पर योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि योजना की स्वीकृति अनुसार स्थल चयन करना है और मापदण्ड के अनुरूप निर्माण कार्य किया जाना है। उन्होंने राजस्व, राजगामी एवं नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि उक्त भूमि के अलावा निकाय क्षेत्र में आपके विभाग के अधीन शहर की रिक्त भूमि की सम्पूर्ण जानकारी नक्शा-खसरा सहित प्रस्तुत करें, जिससे योजना को मूर्त रूप दिया जा सके।
भ्रमण के दौरान महापौर श्री यादव व कलेक्टर डॉ. भुरे मोहारा स्थित जलसयंत्र गृह का निरीक्षण किये। महापौर श्री यादव ने कहा कि मोंगरा से पानी लिया जा रहा है, जो एनीकट में पहुंच गया है, जिससे लगभग एक माह पानी आपूर्ति की जा सकती है। कलेक्टर डॉ. भुरे ने मोहारा एनीकट में पानी संग्रहण की जानकारी लेकर कहा कि प्लांट में आवश्यक समाग्री का पर्याप्त भण्डारण रखें तथा जल संकट वाले क्षेत्र में टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई करे। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके व श्री संजय वर्मा, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम सहित नगर निगम, राजस्व एवं राजगामी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    जिला पंचायत सीईओ ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारी का लिया जायजा

    राजनांदगांव 12 जुलाई 2025। स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण अंतर्गत आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 को ध्यान में रखते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों…

    Read more

    सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार राजेश अग्रवाल ने सीआरसी सेंटर ठाकुरटोला का किया निरीक्षण

    – दिव्यांगजनों को नि:शुल्क मोटराईज्ड ट्रायसायकल और सहायक उपकरण का किया वितरण – विद्यार्थियों को साइन लैंग्वेज का होना चाहिए अच्छा ज्ञान – गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के दिए निर्देश…

    Read more

    You Missed

    जिला पंचायत अध्यक्ष  सालिक साय ने कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

    जिला पंचायत अध्यक्ष  सालिक साय ने कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया

    जिला स्तरीय सुशासन शिविर रोकड़ा में आयोजित किया गया जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया

    जिला स्तरीय सुशासन शिविर रोकड़ा में आयोजित किया गया जनप्रतिनिधियों ने हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया

    बैंक सखी बनी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवा

    बैंक सखी बनी आत्मनिर्भरता की प्रेरणा, गाँव-गाँव पहुँचा रही बैंकिंग सेवा

    जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे हरसंभव प्रयास : मंत्री रामविचार नेताम

    जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे हरसंभव प्रयास : मंत्री रामविचार नेताम

    जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

    जनसूचना अधिकारी पत्राचार करते समय अपना नाम, पदनाम और पदस्थापना स्थल का उल्लेख करें

    छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति विश्व पटल पर होगी स्थापित: केन्द्रीय मंत्री उईके

    छत्तीसगढ़ की जनजातीय संस्कृति विश्व पटल पर होगी स्थापित: केन्द्रीय मंत्री उईके