आयुक्त, स्वास्थ्य सेवाएं की अध्यक्षता में जूनोटिक बीमारियों की रोकथाम के लिए राज्य स्तरीय जूनोसिस उप-समिति की बैठक संपन्न

रेबीज़ नियंत्रण की रणनीति पर की गई चर्चा

रायपुर. 16 अगस्त 2023. राष्ट्रीय रैबीज़ नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जूनोटिक बीमारियों की रोकथाम के लिए गठित राज्य स्तरीय जूनोसिस उप-समिति की बैठक आज स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में हुई। नवा रायपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में आयोजित बैठक में रैबीज़ नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र गहवई ने राज्य में जूनोटिक बीमारियों की वर्तमान स्थिति तथा इनके रोकथाम एवं नियंत्रण में विभिन्न विभागों की भूमिका की जानकारी दी। उन्होंने जूनोटिक बीमारियों से बचाव के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में भी बताया और इसकी आगामी कार्ययोजना की रूपरेखा प्रस्तुत की।

राज्य स्तरीय जूनोसिस उप-समिति की बैठक में जूनोटिक रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कोई भी जूनोटिक रोग होने पर संबंधित विभाग को सूचना देने तथा जूनोटिक आउटब्रेक होने पर नियंत्रण के लिए आपसी समन्वय से काम करने को कहा। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के साथ ही पशुपालन विभाग, नगरीय प्रशासन विभाग, पंडित जवाहर लाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Related Posts

महाकुंभ में सिंधी समाजसेवियों की संत साईं मसन्द साहिब के नेतृत्व में शंकराचार्यों के साथ होगी बैठक

    O भारत को हिन्दू राष्ट्र एवं विश्वगुरू बनाने की चल रही मुहिम में सिन्धी समाज की भागीदारी पर होगी चर्चा साईं मसन्द साहिब ८ से २२ जनवरी तक…

पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित

रायपुर 5 जनवरी 2025/पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले की विवेचना के लिए आईपीएस श्री मयंक गुर्जर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *