कोण्डागांव – जिला चिकित्सालय कोंडागांव कार्यालय में कोविड-19 से बचाव की तैयारियों हेतु जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल का हुआ आयोजन नये वेरिएंट बीएफ-7 से बचाव हेतु की गयी तैयारियां 27 दिसम्बर 2022 दिन मंगलवार को जिला चिकित्सालय कोण्डागांव में शासन के निर्देशानुसार देश-विदेश में फैल रहे कोविड-19 के नये वेरिएंट बीएफ-7 से बचाव हेतु पूर्वाभ्यास किया गया। इस पूर्वाभ्यास में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर के सिंह , सिविल सर्जन आरसी ठाकुर, डीपीएम भावना महलवार सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य कर्मियों ने हिस्सा लिया। इस मॉक ड्रिल में नोडल अधिकारी नियुक्त कर कोविड-19 के प्रसार के समय आईसोलेशन वार्ड निर्माण, आईसीयू बेड एवं वेंटिलेटर व्यवस्था, मानव संसाधन जैसे डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी एवं उनका प्रबंधन, कोविड-19 जांच व्यवस्था, दवाईयों की उपलब्धता, टेली मेडिसिन सुविधाओं, मरीजों के परिवहन हेतु एम्बुलेश आदि की जांच की गयी।
इसके लिए विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों दल गठित कर प्रत्येक उपकरण जैसे वेंटिलेटर, आक्सीजन कॉन्सेंटेªटर इत्यादि का सत्यापन करते हुए खराब बॉयो मेडिकल उपकरणों को चिन्हांकित करते हुए उन्हे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही दल द्वारा दवाईयों की उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक सामग्रियों का भौतिक सत्यापन भी किया गया। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मियों को प्रीकॉशन डोज भी लगवाने को कहा गया।