लोक अदालत के आयोजन के लिए मॉनिटरिंग सेल की हुई बैठक

बेमेतरा। प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के अध्यक्षता में अंडर ट्रायल रिव्यू कमेटी एवं आगामी नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई 2024 के सफल आयोजन हेतु मॉनिटरिंग सेल की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में राजस्व प्रकरण के निराकरण के संबंध में कलेक्टर श्री रणवीर शर्मा, श्रीमान उमेश कुमार उपाध्याय, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीमती निधि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू, अपर कलेक्टर श्री अनिल वाजपेयी, जिला जेल अधीक्षक श्री दिनेशचन्द्र ध्रुव की उपस्थिति में बैठक ली गई। श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा बैठक में ऐसे आरोपीगण जिनका न्यायालय द्वारा जमानत का आदेश किये जाने के बाद भी किसी कारण से जमानत प्रस्तुत करने में असमर्थ होने से अभिरक्षा में हो, कोई बंदी बीमार है या मानसिक रोगी है, तत्संबंध व अन्य बिन्दुओं पर एजेण्डा अनुसार चर्चा की गई। अध्यक्ष द्वारा मॉनिटरिंग सेल की बैठक में पुलिस विभाग को न्यायालय से पक्षकारों को प्री-सीटिंग हेतु जारी किये जा रहे नोटिस की तामिली पर विशेष ध्यान दिये जाने का निर्देश प्रदान किया गया साथ ही आगामी नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु बैंक अधिकारीगण से की गई बैठक में धारा 138 परक्राम्य लिखित अधिनियम के प्रकरणों में पक्षकारों से आपसी सुलाह एवं समझौते से अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने के साथ ही बैंक रिकवरी के संबंध में प्री-लिटिगेशन समय-सीमा में प्रस्तुत कर अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 23 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ

    *कृषि विश्वविद्यालय में एग्री कार्नीवाल-2024* रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन किया जा रहा…

    वनमंत्री ने घायल जवानों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना

    रायपुर, 22 अक्टूबर 2024/ वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री केदार कश्यप ने राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में इलाजरत घायल जवानों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनके…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *