सांसद, विधायक जगदलपुर और विधायक चित्रकोट शिविर में हुए शामिल – IMNB NEWS AGENCY

सांसद, विधायक जगदलपुर और विधायक चित्रकोट शिविर में हुए शामिल

जगदलपुर, 08 मई 2025/ गुरुवार को बस्तर जिले के विकासखंड दरभा और बास्तानार के दो ग्राम पंचायतों में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। दरभा विकासखंड के चिंगपाल में आयोजित समाधान शिविर में 9 पंचायत को सम्मिलित किया गया जिसमें चिंगपाल, गाड़मगुड़ा, केशापुर, ककनार, महाकापाल, छिंदबहार, कोयनार सेड़वा और लेंड्रा है। इस शिविर में 2993 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 2964 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 29 लंबित हैं। सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को मिला था।

बास्तानार विकासखंड के मूतनपाल में आयोजित समाधान शिविर में मूतनपाल, नाकटोका, मुसकोंटा, बुरगुम,  सावगेल, तितरी, लालागुड़ा, सरगीगुड़ा, बिरगाली, ढोकम, और पूसेम ग्राम पंचायत को शामिल किया गया था।  इस शिविर में 2062 आवेदन प्राप्त हुए थे जिसमें 2059 आवेदनों का निराकरण किया गया है और 03 लंबित हैं। उक्त शिविर में भी सर्वाधिक आवेदन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को प्राप्त हुए थे।

चिंगपाल समाधान शिविर में सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार सुशासन तिहार के माध्यम से आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है। राज्य में हमारी सरकार ने विकास कार्यों को तेजी के साथ सुनिश्चित कर रही है। समाज के हर वर्ग को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने पर ध्यान केन्द्रित कर धान खरीदी, महतारी वंदन योजना, तेन्दूपत्ता संग्रहण 5 हजार 500 रूपए मानक बोरा, भूमिहीन कृषक मजदूर की राशि, राशन कार्ड इत्यादि का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने शिविर में ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं को तत्काल निराकरण करने पर जोर देते हुए अधिकारियों को सभी का समाधान अवश्य किए जाने कहा।
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर श्री किरण देव ने कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता सुशासन है इसी ध्येय को सुशासन तिहार के माध्यम से सीधे ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्या एवं मांगों के निराकरण हेतु सकारात्मक पहल सुनिश्चित किया जा रहा है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है जिसके तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार के मंत्री आम जनता से सीधे मुखातिब हो रहे हैं। वहीं शासन के हर विभाग के अधिकारी गांवों में ग्रामीणों सहित युवा, महिला, कृषक बुजुर्ग की समस्या के लिए आवेदन लेकर निराकरण हेतु सजग होकर कार्य कर रहे हैं। सुशासन तिहार में सभी आवेदनों में आवास के लिए ज्यादातर आवेदन प्रधानमंत्री आवास के लिए है जिससे हर गरीब व्यक्ति के आवास का सपना पूरा करना है। समाधान शिविर 38 विभाग के अधिकारी अपनी सरकार आपकी द्वार आ रहे। जनता को जनकल्याणकारी योजना का लाभ देना है। ग्रामीण क्षेत्रों में पंच, सरपंच को विकास की गति देने के लिए सतत मांग करते रहना चाहिए। सरकार सुशासन तिहार के माध्यम से योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक देने के लिए तत्पर है।
इस दौरान विधायक श्री देव ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अन्न प्रासन कार्यक्रम के तहत बच्चों को अन्नप्राशन कराया। कार्यक्रम में सांसद और विधायक के द्वारा विभागीय स्टाॅलों का अवलोकन किया गया और प्राप्त आवेदनों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही विभिन्न शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को सामाग्री और प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती मानदई कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष श्री हरिप्रसाद सहित अन्य पंचायत पदाधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इसी प्रकार बास्तानार विकासखण्ड के ग्राम मुतनपाल में आयोजित समाधान शिविर में चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, पूर्व विधायक श्री लच्छूराम कश्यप सहित जिला पंचायत के सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य तथा संबंधित क्षेत्र के ब्लाॅक एवं जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

  • Related Posts

    स्वरोजगार स्थापित करने हेतु उद्यमिता जागरूकता शिविर में युवाओं को दी गई योजनाओं की जानकारी

    जगदलपुर 07 जुलाई 2025/ युवाओं को स्वरोजगार की ओर आकर्षित करने हेतु सोमवार को शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आड़ावाल जगदलपुर में एक दिवसीय उद्यमिता विकास जागरूकता शिविर का आयोजन क्षेत्रीय व्यापार एवं…

    Read more

    कलेक्टर ने की लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा

    शहर के सड़क विकास कार्यों को नवंबर तक करें पूर्ण-कलेक्टर श्री हरिस एस . जगदलपुर 07 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने लोक निर्माण विभाग के भवन एवं सड़क डिवीजन 1…

    Read more

    You Missed

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का किया उद्घाटन

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का किया उद्घाटन

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का किया उद्घाटन

    भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा ने छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का किया उद्घाटन

    समय पर खाद-बीज मिलने से किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

    समय पर खाद-बीज मिलने से किसानों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से पहुंचे अंबिकापुर

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ट्रेन से पहुंचे अंबिकापुर

    मैनपाट क्षेत्र में “शुष्क दिवस“ घोषित

    मैनपाट क्षेत्र में “शुष्क दिवस“ घोषित

    नवापारा यूसीएचसी में बच्चे को दी गई कीमोथेरेपी-नई शुरुआत की ओर एक और कदम