नारायणपुर : नेत्र के समस्या (कंजक्टिवाइटिस) से परेशान मरीजों को चिकित्सालय में जांज कराने की अपील

नारायणपुर, 31 जुलाई 2023 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसम के करवट बदलते ही स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय नारायणपुर मे नेत्र के समस्या (कंजक्टिवाइटिजस) से परेशान मरीजो की संख्या अधिक होने से विभाग पूर्व ही सर्तक था। इस वायरल (कंजक्टिवाइटिस) आपातकाल से बचने हेतु सभी प्रकार के आँखो के ऑपरेशन नही किया जा रहा है। स्व० बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय नारायणपुर में डॉ. एल.एन. वर्मा नेत्र रोग विशेषज्ञ पदस्य है। प्रतिदिन नेत्र की समस्या से पीड़ित मरीजो का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जा रहा है एवं कंजक्टिवाइटिस से संबंधित समस्त औषधी जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है। नेत्र के समस्या (कंजक्टिवाइटिस) से परेशान मरीजो की संख्या अधिक होने के कारण 19 जुलाई से ही खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नारायणपुर एवं अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ के द्वारा नवोदय विद्यालय में बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर परीक्षण के 22 कंजक्टिवाइटिस की समस्या से पीड़ित छात्र-छात्राओं का उपचार किया गया एवं नियमित रूप से आश्रम छात्रावासो में शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं के आँखो का जांच एवं परीक्षण कर उपचार किया जा रहा है।

मौसम के बदलाव एवं नमी के कारण संक्रमण की अधिक संभावना होती है। यह संक्रामक बीमारी है, जो सम्पर्क से फैलती है। अतः मरीजो को अपनी आँखो को हाथ न लगाने की सलाह है। संक्रमित आँख को देखने से इस बीमारी के फैलने की धारणा केवल भ्रम है, यह बीमारी केवल सम्पर्क से ही फैलती है। सोशल मिडिया के माध्यम से स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय के उपचार की सुविधा नहीं होने की भ्रामक जानकारी से बचते हुये नेत्र की समस्या से पीडित मरीज नेत्र रोग विभाग में नेत्र रोग विशेषज्ञ से आँखो का जांच तथा परीक्षण करा कर निःशुल्क औषधी प्राप्त कर स्वास्थ लाभ लेना सुनिश्चित करंे एवं स्वास्थ्य विभाग समस्त जनसमुदाय को निःशुल्क जांच एवं परीक्षण कर औषधी उपलब्ध कराने हेतु कटिबद्ध है।

Related Posts

सुरक्षा बल का हिस्सा बनकर होता है गर्व: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से बोली महिला कांस्टेबल

*सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सल ऑपरेशन की सफलताओं और चुनौतियों को मुख्यमंत्री से किया साझा* रायपुर 21 नवम्बर 2024/ आज जब युवा साथी मुझसे कहते हैं कि हम भी…

सभी जनप्रतिनिधियों और किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए : केदार कश्यप

*सहकारिता मंत्री ने विभागीय काम-काज की गहन समीक्षा की* रायपुर 21 नवंबर 2024/सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा है कि सहकारिता से समृद्धि के लिए राज्य के सभी जनप्रतिनिधियों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *