राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 जन जागरूकता एवं स्वास्थ्यवर्द्धन का अभिनव कार्यक्रम

रायपुर, 11 फरवरी 2024/ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के अवसर पर आज प्रातः 06:00 बजे से 09:00 बजे तक अनुपम गार्डन में अंतर्विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा छत्तीसगढ़ द्वारा यातायात पुलिस रायपुर, नेहरू युवा केन्द्र, रोटरी क्लब, सी-3 इण्डिया, अमेजन, स्टेफिट विथ मी, ए.एस.जी.आई. हास्पिटल सहित विभिन्न संस्थाओं के सहयोग/सहभागिता से स्वास्थ्यवर्द्धन एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता का अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए ए.आई.जी ट्रैफिक/अध्यक्ष-लीड एजेंसी ने स्व अनुशासन से सड़क सुरक्षा उपायों/यातायात नियमों के अनुपालन द्वारा स्वयं, परिवारजनों तथा जनसामान्य की सुरक्षा की अपील की। तदुपरांत स्टेफिट विथ मी ग्रुप प्रमुख शुभांगी जी के अपने ऊर्जावान साथियों के साथ एरोबिक्स एवं जुम्बा प्रदर्शन के दौरान बच्चों, युवाओं तथा बुजुर्गो को भी साथ झूमने लगे। इस दौरान सहज योग, आंखो की जांच तथा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया तथा आंखो के उपचार हेतु निशुल्क कूपन वितरित किये गए।
तदुपरांत सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु बैनर, पोस्टर के साथ उपस्थित विशाल मातृ शक्ति द्वारा भारतीय संस्कृति के विशिष्ट परिधान साड़ी में वाकाथॉन में पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट परिधान, ऊर्जावान प्रस्तुति एवं सर्वश्रेष्ठ दल हेतु क्रमशः टीम सीआरसी सायक्लोलोग, स्टेफिट विथ मी, आईटीएमएस टीम को जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी श्रीमती मीनल चौबे द्वारा पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया।
आयोजन में अजय पाठक एवं रोटरी ग्रेटर टीम, खिलेश्वर सी-3 इण्डिया, अर्पित तिवारी, एएसपी सचिन चौबे, टीम अमेजन, टी.के.भोई, प्रियंका,उपाध्याय सीमा, अल्का, आरती, सरिता, राजेश, दुष्यंत, भानू, इशू, राहुल आदि का विशेष सहयोग रहा।

Related Posts

छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय साय

छत्तीसगढ़ में तेजी से हो रहा है स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार : मुख्यमंत्री श्री साय *मुख्यमंत्री ने कायाकल्प राज्य स्तरीय पुरस्कारों का किया वितरण* *मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य योद्धाओं को किया…

भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ ने वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में प्राप्त किया प्रथम स्थान

रायपुर 21 दिसंबर/ भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट (ISFR) 2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भारतीय वन सर्वेक्षण…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *