झांसी मेडिकल कॉलेज मामले में यूपी सरकार को एनएचआरसी का नोटिस, सीएम को सौंपी जांच रिपोर्ट 

झांसी मेडिकल कॉलेज के स्‍पेशल न्‍यू बोर्न केयर यूनिट में आग लगने से 10 नवजात बच्‍चों की मौत की घटना पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने यूपी सरकार को नोटिस जारी किया है। NHRC ने कहा है कि हमने एक मीडिया रिपोर्ट का स्‍वत: संज्ञान लिया है जिसमें इस घटना का विवरण दिया गया था। घटना में 10 बच्‍चों की मौत हो गई थी जबकि 16 बच्‍चे घायल हुए हैं। 37 बच्‍चों को सुरक्ष‍ित बचा लिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि अस्‍पताल में आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी। एनएचआरसी ने राज्‍य के मुख्‍य सचिव और पुलिस महानिदेशक को नोटिस जारी कर एक हफ्ते के अंदर इस पर विस्‍तृत रिपोर्ट मांगी है।

वहीं इस मामले की जांच रिपोर्ट सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंप दी गई है। इस रिपोर्ट में आग लगने के कारणों के बारे में बताया गया है। आग लगने कारण स्विच बोर्ड से शार्ट सर्किट बताई गई है। अग्निकांड का कारण इलेक्ट्रिकल एक्सीडेंट बताया गया। सीएम ने मामले में उच्चाधिकारियों से सरकार ने 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी थी। अग्नीकांड को लेकर किसी भी साजिश से इनकार कर दिया गया।

 

  • Related Posts

    यूक्रेन ने ब्रिटिश मिसाइलों से किए हमले, बौखलाए रूस ने दी परमाणु हमले की धमकी

    मास्‍को/कीव । रूस और यूक्रेन के बीच जंग अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है। इस युद्ध को शुरू हुए 1000 दिन बीत गए हैं। अब दोनों के देशों के…

    हजारीबाग में बस हादसा: अब तक 7 की मौत, दर्जनों लोग घायल

    हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग जिले के गोरहर में गुरुवार की सुबह छह बजे कोलकाता से पटना जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सात लोगों…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *