निहारिका क्षेत्र को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात, उद्योग मंत्री ने रु 1.90 करोड़ के विद्युत सबस्टेशन का किया भूमिपूजन

*कोरबा शहर में व्यवस्था को बेहतर करने 4 और उपकेंद्र की स्वीकृति*

रायपुर 11 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज शनिवार को सीएसईबी कॉलोनी पूर्व में बिजली वितरण विभाग के 1*5 एमवीए 33/11 केवी उपकेंद्र लागत 1.90 करोड़ का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि ऊर्जाधानी से बनने वाली बिजली देश के कई राज्यों को रोशन करती हैं, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में यह देखा गया है कि बिजली की समस्या भी बढ़ी है। जब से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी की सरकार बनी है तब से इस समस्या से निपटने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। आज इस उपकेंद्र का भूमिपूजन किया गया है जल्द इसके बनने से सीएसईबी कॉलोनी , पथरीपारा, निहारिका के 3 हजार से अधिक उपभोक्ताओं और उनके परिवार जनों को लाभ मिलेगा।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि कोरबा शहर की बिजली वितरण व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए 5 जगहों पर उपकेंद्र निर्माण के प्रस्ताव राज्य शासन को दिया गया था। विष्णु सरकार ने सभी उपकेंद्र के लिए स्वीकृति दे दी है। मंत्री श्री देवांगन ने जानकारी देते हुए कहा कि रूमगढ़ा , रताखार में 3.5 एमवीए के उपकेंद्र और झगहरा और परसाभाटा में 5 एमबीए के उपकेंद्र का निर्माण भी जल्द प्रारम्भ होगा। इन सभी के बनने से 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर बिजली की समस्या से निजात मिलेगी।मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि सीएसईबी कॉलोनी की सड़कों की दुर्दशा किसी से नहीं छीपी थी, विष्णुदेव सरकार बनने के बाद हमने इस समस्या से राहत दिलाने के लिए प्रस्ताव दिया था, आपको जानकर खुशी होगी कि जो सड़क पिछले कई वर्षो से नहीं बनी थी वह महज एक साल में ही बन गई, एक करोड़ की लागत से सड़क डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुकी है। साथ ही 5 लाख की लागत से गायत्री मंदिर के पास सड़क जिला खनिज न्यास मद से तैयार हो चुकी है।।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, महामंत्री सन्ताेष देवांगन, वार्ड क्रमांक 16 के पूर्व पार्षद नरेंद्र देवांगन, नरेंद्र पाटनवार, कोसबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर, वैभव शर्मा रुक्मणि नायर, चुलेश्वर राठौर सहित अन्य उपस्थित रहे

  • Related Posts

    धान के अवैध भंडारण और परिवहन पर कार्रवाई, 340 बोरा धान जब्त

    रायपुर, 11 जनवरी 2025/ महासमुंद जिले के सरायपाली और भंवरपुर उपतहसील में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ जिला प्रशासन और मंडी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते…

    गरियाबंद जिले के 36 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस

    *टीडी हायर सेकेंडरी स्कूल फिंगेश्वर के प्राचार्य हटाए गए* *खराब परिणाम के मामले में कलेक्टर ने की कार्रवाई* *फिंगेश्वर के बीईओ और बीआरसीसी को भी नोटिस* रायपुर, 11 जनवरी 2025/…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *