मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर ग्राम पंचायत साजापानी में विद्युतिकरण कार्य की मिली स्वीकृति

ग्राम पंचायत में पहले से लगे खंभों में तार लगाने सहित विद्युतिकरण कार्य के लिए  6.85 लाख रुपये की राशि स्वीकृति
ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में दिया था आवेदन
जशपुरनगर 29 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव के सुशासन में आज के दौर में इंसान की मूलभूत आवश्यकता का पर्याय बन चुकी बिजली नगरीय इलाकों सहित दूरस्थ क्षेत्रों में पहुंच सुनिश्चिति करने राज्य सरकार दृढ़ संक्लपित है। ऐसे क्षेत्रों में जहां पर किसी कारणवश अब तक बिजली की पहुंच नहीं हो पाई हैं वहां विशेष कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। हाल ही में मुख्यमंत्री के विशेष पहल पर कोरवा जनजाति बाहुल्य ग्राम महुआपानी में आजादी के बाद पहली बार बिजली पहुंचाने कार्य की स्वीकृति मिली है। इसी कड़ी में विकासखंड कांसाबेल के ग्राम पंचायत साजापानी में मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर पहले से स्थापित खंभों मे तार लगाने सहित विद्युतिकरण कार्य के लिए 6.85 लाख रुपयों की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
      ग्राम साजापानी के सरपंच सहित ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम कैंप कार्यालय में आवेदन कर बताया कि उनके ग्राम पंचायत के सुखवासुपार में कुछ वर्ष पूर्व बिजली खंभा लगाया गया था, लेकिन तार लगाने सहित विद्युतिकरण का कार्य अभी तक नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों को काफी पेरशानियों का सामना करना पड़ता है। हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से खतरा भी बना रहता है। उन्होंने इस समस्या के जल्द निराकरण की मांग की। समस्या की गंभीरता को देखते हुए कैम्प कार्यालय द्वारा तुरंत पहल की गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव का सर्वे कर समस्या का अवलोकन कर त्वरित प्रयास प्रारम्भ किये गए। जिसके फलस्वरूप ग्राम पंचायत साजापानी में विद्युतिकरण कार्य हेतु 6.85 लाख रुपयों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिसके संबंध में ग्रामीणों को जब जानकारी मिली तो उनकी खुशी का ठीकाना नहीं था।
      उल्लेखनीय है कि हाल ही में मुख्यमंत्री के पहल पर आदिवासी अँचलों में बिजली से वंचित रह गए घरों में बिजली पहुंचाने के लिए 3 अतिविशिष्ट योजनाओं के माध्यम से 77,292 घरों में बिजली पहुंचाने की कार्ययोजना बनाकर उस पर अमल प्रारंभ कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा इस महती कार्ययोजना पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें से 2 योजनाएं केंद्र सरकार की है तथा 1 योजना छत्तीसगढ़ शासन की है। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने 426 करोड़ रुपए से अधिक लागत की इन योजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्रता से करने के निर्देश भी दिए है।
  • Related Posts

    पीएम शहरी आवास योजना ने शोभाराम का पक्का घर बनाने का सपना किया पूरा

    परिवार के साथ नए घर में सुरक्षित और सुखमय जीवन कर रहे व्यतीत कोरबा 26 दिसम्बर 2024/ प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ने शहरी क्षेत्रों में रहने वाले आर्थिक रूप से…

    छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री हुए शामिल

    मुख्यमंत्री ने नागवंशी समाज को घुघुरी में प्रदान किया सामुदायिक वनाधिकार पट्टा नागवंशी समाज हेतु सामुदायिक भवन निर्माण सहित की कई घोषणाएं नागवंशी समाज के 40 बच्चों को दिया जाति…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *