जल, जंगल,जमीन को बचाने हर लड़ाई को हमारा समर्थन – विकास

भाजपा सरकार आते ही मोदी के मित्र की छत्तीसगढ़ पर गिद्ध दृष्टि

भाजपा के किसी भी गलत मंसूबे को सफल नहीं होने देगी कांग्रेस, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने हर बार मैदान मे उतरेंगे – विकास

हसदेव बचाओ आंदोलन के समर्थन में रायपुर में बनी मानव श्रृंखला

राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए वर्तमान की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनते ही जल जंगल जमीन खतरे में पड़ गए हैं, झूठे वादों के आधार पर बनी भाजपा सरकार ने अपने हीड़न एजेंडा पर काम शुरू कर दिया है जिसका पहला उदाहरण हमें हसदेव जंगल में देखने को मिल रहा है जंगल की हो रही बेतहाशा कटाई की तस्वीर लगातार सामने आ रही है,, इस जंगल को बचाने की पिछली कांग्रेस सरकार ने हर संभव मदद की लेकिन सरकार जाते ही भाजपा का कुचक्र शुरू हो गया और हिडन एजेंडा के तहत हसदेव जंगल की बलि चढ़ाई जा रही है विकास उपाध्याय ने बताया कि हसदेवा बचाने के हर मुहिम का समर्थन करने की बात कहते हुए हसदेव बचाने की लड़ाई शुरू करने का ऐलान किया है इसी कड़ी में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने अपने समर्थकों के साथ संविधान चौक बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास हसदेव बचाने की मुहिम में आम लोगों से जुड़ने की अपील की,,, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ यहां करीब 2 घंटे मानव श्रृंखला बनाकर खड़े रहे,,  मानव श्रृंखला में खड़े कार्यकर्ता अपने हाथों में हसदेव बचाओ मुहिम के बैनर पोस्टर रखे हुए थे, मानव श्रृंखला के जरिए लोगों के सामने यह भी प्रस्तुत किया गया कि हसदेव जंगल को कैसे नियमों को ताक पर रखकर काटा जा रहा है पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने उन आरोपो का भी खंडन किया है कि पिछली सरकार ने हसदेव जंगल को बचाने के लिए कड़े नियम बनाए थे,, साथ ही जंगल  के साथ-साथ जंगल में रहने वाले जीव जंतुओं को बचाने के लिए उसे पूरे इलाके को नो गो एरिया घोषित किया था,, एलिफेंट कॉरिडोर का दायरा भी इसी वजह से बढ़ाया गया था,, विकास उपाध्याय ने आगे कहा है कि वर्तमान की सरकार ने अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए जंगल की कटाई पर लगी रोग को खोल दिया है बिना किसी अधिकृत स्वीकृति के जंगलों की बेतहाशा कटाई की जा रही है इसका कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी, इसके साथ-साथ हसदेव बचाने के हर आंदोलन में सहभागी होने की बात भी विकास उपाध्याय ने कही  है,,

Related Posts

विशेष पिछड़ी जनजाति के बैगा परिवारों का सम्मान, राष्ट्रपति के विशेष न्यौता पर गणतंत्र दिवस समारोह पर होंगे शामिल

*सौर ऊर्जा से रोशन हुए घर, अब दिल्ली के ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे जिले के तीन बैगा परिवार* रायपुर 11जनवरी 2025 / छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के…

निहारिका क्षेत्र को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात, उद्योग मंत्री ने रु 1.90 करोड़ के विद्युत सबस्टेशन का किया भूमिपूजन

*कोरबा शहर में व्यवस्था को बेहतर करने 4 और उपकेंद्र की स्वीकृति* रायपुर 11 जनवरी 2025 / वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने आज शनिवार को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *