जनता नें मोदी की गारंटी को नकार दिया , सारे एग्जिट पोल बता रहे प्रदेश की जनता नें कांग्रेस पर फिर भरोसा जताया

रायपुर/ 1दिसंबर 2023/ जनता नें मोदी की गारंटी को नकार दिया । कांग्रेस संचार विभाग क़े अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि सारे एग्जिट पोल राज्य मे फिर से कांग्रेस कि सरकार बनाते दिखा रहे है यह इस बात का प्रमाण है कि राज्य कि जनता भाजपा क़े भुलावे मे नहीं आई उसने मोदी कि गारंटी को नकार दिया और उसने कांग्रेस पर भरोसा जताया। कांग्रेस क़े प्रति लोगो भरोसा इसलिए भी रहा कि पिछले पांच सालो मे कांग्रेस नें जनता क़े हितो क़े लिए योजना बनाया और उनका प्रभावी क्रियान्वयन किया.। कांग्रेस नें अपने जनघोषणा पत्र क़े 36मे से 34वायदो को पूरा किया इसलिए जनता नें कांग्रेस क़े पक्ष मे मतदान किया। राज्य मे भूपेश सरकार क़े प्रयासों से 40लाख लोग ग़रीबी रेखा क़े ऊपर आये 2018 मे राज्य कि जो बेरोजगारी दर 22प्रतिशत थी वह घट कर आधा प्रतिशत पहुंच गयी यह कांग्रेस कि बड़ी उपलब्धि थी।

कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कि कांग्रेस नें वादा निभाया था इसलिए जनता नें अबकी बार भी कांग्रेस क़े घोषणा पत्र क़े वायदे पर भरोसा जताया लोग 3200रु धान कि क़ीमत, किसानो क़े कर्जमाफी क़े वादे, केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा, घरेलू गैस सिलेंडर पर 500रु कि सब्सिडी, महिलाओ को प्रतिवर्ष 1500रु जैसे वादों पर जनता नें दृढ विश्वास जताया।
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला नें कहा कांग्रेस कि नकल कर भाजपा नें भी अपना घोषणा पत्र बना कर उसे मोदी कि गारंटी नाम दिया लेकिन जनता नें मोदी कि गारंटी पर भी भरोसा नहीं जताया क्योंकि लोगो को मोदी कि गारंटी भाजपा का चुनावी जुमला लगा. जनता जानती है भाजपा वोट लेने क़े लिए बड़े बड़े वायदे करती है फिर भूल जाती है मोदी नें अपने चुनाव मे 100दिन मे मंहगाई कम करने हर क़े खाते मे 15लाख देने का वादा किया था, हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार का वादा था किसानो कि आय दुगुनी करने का वादा भी मोदी नें किया दस साल सरकार चलाने क़े बाद भी मोदी नें अपना वादा पूरा नहीं किया भाजपा वही जुमले छत्तीसगढ़ मे भी फेकना चाह रही थी लेकिन लोग उसकी चाल बाजी मे नहीं आये।

Related Posts

मुख्यमंत्री साय ने कहा निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से मिलती है सफलता

*युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया युवाओं से संवाद* रायपुर 12 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज युवा महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल…

मुख्यमंत्री ने लोहड़ी पर्व की दी शुभकामनाएं

रायपुर 12 जनवरी 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों विशेष रूप से सिक्ख समुदाय को लोहड़ी पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *