प्रधानमंत्री ने ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष’ से पीड़ितों के लिये अनुग्रह धनराशि की घोषणा की
नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नवसारी, गुजरात की एक सड़क दुर्घटना में होने वाली जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने नवसारी, गुजरात सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से अनुग्रह धनराशि दिये जाने की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक एक ट्वीट में कहा गया हैः
नवसारी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि से व्यथित हूं। शोक-संतप्त परिवारों के साथ मेरी संवेदनायें। आशा है कि घायल शीर्घ स्वस्थ हो जायेंगे। प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह धनराशि दी जायेगी। जो घायल हुये हैं, उन्हें 50-50 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगेः प्रधानमंत्री श्री मोदी।”