नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ‘आदि महोत्सव’ में व्यापक रुचि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। उन्होंने यह प्रतिक्रिया लोकसभा सांसद डॉ. भोला सिंह के द्वारा गई ट्वीट्स की एक श्रृंखला के उत्तर में व्यक्त की जिसमें श्री सिंह ने अपने आदि महोत्सव में आने की जानकारी दी थी और कहा था कि यह बहुत बेहतर तरीके से आयोजित किया गया है, जहां आपको पूरे भारत की आदिवासी संस्कृति की अद्भुत प्रस्तुति देखने को मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“यह देखकर अच्छा लगा कि आपने ‘आदि महोत्सव’ में इतनी रुचि ली। आदिवासी समाज की संस्कृति और उनके खानपान से जुड़ा आपका अनुभव उत्साह बढ़ाने वाला है।”