प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना : देश के प्रतिष्ठित कम्पनियों में युवाओं को किया जाएगा प्रशिक्षित 

आवेदन के लिए जिले के पॉलीटेक्निक और आईटीआई संस्थानों में 31 मार्च तक लग रहा शिविर

बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसरों से जोड़ने की कवायद

धमतरी । जिले में बेरोजगार युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के की कवायद की जा रही है। इसके लिए केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत देश की प्रतिष्ठित कंपनियों जैसे सेल, एनटीपीसी, पीजीसीआईएल, एसईसीएल, जिंदल, एचडीएफसी बैंक आदि में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। योजना के तहत आवेदन के लिए आगामी 31 मार्च तक स्थानीय भोपाल राव पवार शासकीय पॉलिटेक्निक रूद्री (धमतरी) और जिले के विभिन्न आईटीआई संस्थानों में शिविर लगाया जा रहा है।

संस्था के प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी, प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना ने बताया कि धमतरी जिले के युवाओं के लिए पंजीयन एवं आवेदन के लिए विशेष शिविर लगाया जा रहा है। इच्छुक युवा इस शिविर में उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीयन एवं आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता की जानकारी देते हुए प्राचार्य ने बताया कि 21 से 24 वर्ष तक की आयु के दसवीं, बारहवीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक पास ऐसे विद्यार्थी, जो नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हों और किसी किसी नियमित जॉब अथवा नियोजन में कार्यरत न हो तथा आवेदक के परिवार का कोई सदस्य शासकीय सेवा में न हो एवं वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो पात्र होंगे।

आवेदन प्रक्रियाः प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन पोर्टल https://pminternship.mca.gov.in पर इच्छुक युवा निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं। आवेदन लोक सेवा केंद्रों या स्वयं के मोबाइल से भी किया जा सकता है। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, स्नातक), सभी अंकसूची की प्रति, बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ की छायाप्रति, आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर प्रस्तुत करना होगा। संस्था के प्राचार्य ने धमतरी जिले के युवाओं से अपील की है कि वे इस योजना का लाभ उठाकर अपनी नौकरी पाने की संभावना को मजबूत करें। शिविर के संबंध में अधिक जानकारी के लिए शासकीय पॉलिटेक्निक रूद्री, धमतरी या संबंधित आईटीआई संस्थानों से संपर्क किया जा सकता है।

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद

    रायपुर, 30 मार्च 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ईद-उल-फितर की मुबारकबाद देते हुए सभी प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और शांति की कामना की है। उन्होंने कहा कि ईद का…

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकर खेर की पुण्यतिथि पर किया नमन

    रायपुर, 30 मार्च 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय मधुकर खेर की पुण्यतिथि (31 मार्च) पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हिंदी और…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद

    मुख्यमंत्री ने ईद-उल-फितर की दी मुबारकबाद

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकर खेर की पुण्यतिथि पर किया नमन

    मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वरिष्ठ पत्रकार स्व. मधुकर खेर की पुण्यतिथि पर किया नमन

    “पक्का मकान बन गया है?” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा, कहा – “हां, बन गया है”

    “पक्का मकान बन गया है?” – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सवाल पर मुस्कराए दल्लु राम बैगा, कहा – “हां, बन गया है”

    रेल नेटवर्क से जुड़ा नया रायपुर राजधानी क्षेत्र

    रेल नेटवर्क से जुड़ा नया रायपुर राजधानी क्षेत्र