प्रयास आवासीय बालक एवं कन्या आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु 19 दिसंबर से कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2024/ मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना अंतर्गत प्रदेश के अधिसूचित क्षेत्रों, आदिवासी उपयोजना क्षेत्र तथा नक्सल पीड़ित/प्रभावित क्षेत्रों में स्थित शालाओं में अध्ययनरत प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग, सीए, सीएस, सीएमए, क्लैट तथा एनडीए की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु सघन तैयारी करायी जाती है। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु राज्य में प्रयास आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि सत्र 2025-26 में प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। जारी सारणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 19 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2025 (रात्रि 12ः00 बजे तक) तक होगी। त्रुटि में सुधार 21 जनवरी 2025 (रात्रि 12ः00 बजे तक) तक किया जा सकेगा। जिला स्तर पर दस्तावेजों का परीक्षण 28 जनवरी 2025 से 07 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। आवेदन एवं अन्य जानकारी विभागीय वेबसाईट https://eklavya.cg.nic.in/PRSMS/Student-Admission-Detail  एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास अम्बिकापुर/प्रशासकीय अधिकारी प्रयास आवासीय विद्यालय अम्बिकापुर एवं विकास खण्ड अंतर्गत संबंधित समस्त मण्डल संयोजकों से प्राप्त कर सकते हैं।
  • Related Posts

    भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा हेतु चुनाव स्थल और समय परिवर्तित

    अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा सरगुजा हेतु जिला सरगुजा प्रबंध समिति में चेयरमेन, वॉइस चेयरमेन, कोषाध्यक्ष एवं राज्य…

    संयुक्त टीम के द्वारा की गई कार्यवाही, राइस मिल सील

    अम्बिकापुर 18 दिसम्बर 2024/ खाद्य, राजस्व, डी.एम.ओ., मंडी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को जय अम्बे राइस मिल एवं जय अम्बे एग्रोटेक, कांतिप्रकाशपुर में मिल की जांच की गई। उक्त…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *