New Delhi (IMNB).प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर बुंडेस्कैन्ज़लर ओलाफ स्कोल्ज़ के कोविड से शीघ्र स्वस्थ लाभ की कामना की है।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया:
“मेरे मित्र आपके बुंडेस्कैन्ज़लर ओलाफ़ स्कोल्ज़, आपके लिए कोविड से शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ। मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए प्रार्थना करता हूं।”