भोपाल / 07सितम्बर 2024/सृष्टि के सर्वतोमुखी विकास में गुरूओं के श्रेष्ठतम स्थान होने और समाज निर्माण में अहम भूमिका के दृष्टिगत मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा स्थित चौरई के अन्नपूर्णा मैरिज लॉन में 8 सितंबर, 2024 को दोपहर 12:30 बजे से ‘शिक्षक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया है। इस समारोह के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक प्रोफेसर डॉ.संजय द्विवेदी होंगे। समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक, छिन्दवाड़ा श्री भजनलाल चोपड़े करेंगे और भाजपा जिला अध्यक्ष श्री शेषराव यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे व श्री गंभीर सिंह चौधरी, विधानसभा प्रभारी श्री लखन वर्मा, नगर पंचायत चांद अध्यक्ष श्री दानसिंह ठाकुर, नगर पंचायत बिछुआ अध्यक्ष श्री रामचंद्र बोबड़े, अध्यक्ष लोधी समाज श्री अतरलाल वर्मा एवं वरिष्ठ समाजसेवी सर्वश्री नेमीचंद जैन, अजब सिंह लोधी व हरिश्चंद पटेल को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। जिला पंचायत छिन्दवाड़ा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री शैलेन्द्र रघुवंशी (बबलू पटेल) ने सभी से इस कार्यक्रम मे