रायपुर उत्तर विधायक ने शिविर में पहुंचकर स्वंय भरा महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना का फार्म

 

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
केबिनेट में निर्णय पर मुहर लगने के बाद 5 फरवरी से पंचायत एवं निगम स्तर पर फार्म भरने की प्रक्रिया चालू हो गयी है,रायपुर उत्तर विधानसभा में भी सभी वार्डों में शिविर लगाकर हितग्राहियों का फार्म भराया जा रहा है, इसी कड़ी में आज रायपुर उत्तर के विधायक पुरन्दर मिश्रा जी ने विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न वार्डों के शिविर का औचक भ्रमण किया तथा पारदर्शिता से काम करने का निर्देश दिया,इस दौरान उन्होंने स्वयं बैठकर महिलाओं का फार्म भी भरा।
कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित महिलाओं ने केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश के विष्णुदेव सरकार को महिला सशक्तिकरण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
वार्ड के पार्षद प्रमोद साहू ने कहा कि महतारी वंदन योजना मोदी की गारंटी का एक प्रमुख़ वादा था, जिसे विष्णुदेव सरकार पूरा कर रही है, इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा साथ ही साथ हमारे विधायक जी की सक्रियता हम पार्षदों के लिए एक वरदान साबित हो रही है,वार्डों में विकास की गंगा बहाने की जो सोच हमने रखी है वो ऐसे विधायक की उपस्थिति में ही सम्भव है तथा इनकी दृढ़ इच्छाशक्ति से विकास को और गति मिलती है।
उक्त कार्यक्रम में कालीमाता वार्ड के पार्षद प्रमोद साहू,संतोष तिवारी, मनोज दारवलकर भगवान यादव, धन्ना शुक्ला, योगी साहू, देवदत्त साहू, शाहिद हुसैन, हेमलाल, जानकी तांडी, ज्योति यादव, अर्चना हुकरे, पूर्णिमा देवांगन सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *