राजनांदगांव : जिले में 40 संगवारी मतदान केन्द्र, 4 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 20 आदर्श मतदान केन्द्र एवं 20 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए

लोकसभा निर्वाचन 2024
– प्रत्येक विधानसभा में 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 1 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 5 आदर्श मतदान केन्द्र एवं 5 युवा मतदान केन्द्र
राजनांदगांव 24 अप्रैल 2024। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने जिले में 40 संगवारी मतदान केन्द्र, 4 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 20 आदर्श मतदान केन्द्र एवं 20 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 संगवारी मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दलों में संपूर्ण रूप से महिला अधिकारियों को महिला मतदाताओं से मतदान कराने हेतु ड्यूटी लगाई जाएगी। इसी तरह प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 1-1 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दलों में सभी दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी द्वारा मतदान कराया जाएगा। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में 5-5 युवा मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जहां मतदान दल में 35 वर्ष तक के अधिकारी-कर्मचारी को मतदान के लिए ड्यूटी पर लगाया जाएगा।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 132-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 142-प्राथमिक शाला भवन अतिरिक्त कमरा बधियाटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 151-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 153-पशु चिकित्सालय नया भवन डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 156-रेल्वे कालोनी प्राथमिक शाला भवन (मध्य भाग) बधियाटोला डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 157- रेल्वे प्रशिक्षण केन्द्र पूर्व माध्यमिक शाला भवन (उत्तर भाग) डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 158- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला (पूर्व दिशा) बधियाटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 167- प्राथमिक शाला भवन कलकसा, मतदान केन्द्र क्रमांक 181-शासकीय प्राथमिक शाला भवन रीवागहन, मतदान केन्द्र क्रमांक 182- प्राथमिक शाला भवन (दक्षिण) देवकट्टा को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 129-प्राथमिक शाला भवन टिकरापारा डोंगरगढ़ को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 140-प्राथमिक शाला खालसा स्कूल (दक्षिण भाग) डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 149-पूर्व कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी (पश्चिम भाग) डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 155-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन कंडरा पारा डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 166-प्राथमिक शाला भवन भैसरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 175-प्राथमिक शाला भवन ढारा को आदर्श मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 150- स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम विद्यालय डोंगरगढ़, मतदान केन्द्र क्रमांक 180-प्राथमिक शाला भवन कातुलवाही, मतदान केन्द्र क्रमांक 194-प्राथमिक शाला भवन जारवाही, मतदान केन्द्र क्रमांक 196-प्राथमिक शाला भवन सहसपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 207- प्राथमिक शाला भवन केसली को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 37-शासकीय कमलादेवी कन्या महाविद्यालय मध्य भाग राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 95-बापू प्राथमिक शाला भवन पूर्व स्टेशन पारा राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 96-वेसलियन इंग्लिश स्कूल (पश्चिम) राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 102-ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक शाला (नया भवन) मध्य भाग राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 117-शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 120-शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय (पश्चिम) राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 128-सर्वेश्वर नगर पालिक निगम उत्कृष्ट विद्यालय मध्य (स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय योजना राजनांदगांव), मतदान केन्द्र क्रमांक 130-वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 135-प्राथमिक शाला भवन (पूर्व) टाका पारा राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 139-आंगनबाड़ी केन्द्र भवन केन्द्र क्रमांक 2 तिलक वार्ड राजनांदगांव को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 125-उद्याचल सार्वजनिक भवन (मध्य भाग) राजनांदगांव  को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 22-प्राथमिक शाला भवन धर्मापुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 153-प्राथमिक शाला भवन पूर्व दिशा भंवरमरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 174-प्राथमिक शाला भवन ढोढिय़ा, मतदान केन्द्र क्रमांक 208-प्राथमिक शाला भवन बिरेझर, मतदान केन्द्र क्रमांक 216-शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला टेड़ेसरा पश्चिम भाग को आदर्श मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 17-देवानंद जैन स्कूल राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 44-देवानंद जैन उच्चतर माध्यमिक शाला स्कूल राजनांदगांव पश्चिम भाग शिक्षा मंदिर, मतदान केन्द्र क्रमांक 100-सामुदायिक भवन लेबर कालोनी राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 121-शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय (मध्यभाग) राजनांदगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 129-नगर निगम वाचनालय भवन राजनांदगांव को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 189-पूर्व माध्यमिक शाला भवन कालेज रोड डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक190-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन बालक पूर्व दिशा डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 191-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन कन्या डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 192-बीटीआई भवन डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 193-पूर्व माध्यमिक शाला भवन कन्या डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 195-बीटीआई भवन डोंगरगांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 211-प्राथमिक शाला भवन माथलडबरी, मतदान केन्द्र क्रमांक 218-प्राथमिक शाला भवन बोधीटोला मटिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 219- प्राथमिक शाला (पश्चिम दिशा) करियाटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 225-प्राथमिक शाला भवन खुज्जी को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 62-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन बोदेला को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं मतदान केन्द्र क्रमांक मतदान केन्द्र क्रमांक 179-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन पूर्व अर्जुनी, मतदान केन्द्र क्रमांक 180-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन पश्चिम अर्जुनी, मतदान केन्द्र क्रमांक 210-पूर्व माध्यमिक शाला भवन रेंगाकठेरा, मतदान केन्द्र क्रमांक 229-प्राथमिक शाला भवन बडगांव चारभांठा, मतदान केन्द्र क्रमांक 230-प्राथमिक शाला भवन (दक्षिण दिशा) बडगांव चारभांठा को आदर्श मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 169-प्राथमिक शाला भवन कविराज टोलागांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 234 – पूर्व माध्यमिक शाला भवन रातापायली, मतदान केन्द्र क्रमांक 235-पूर्व माध्यमिक शाला भवन रातापायली, मतदान केन्द्र क्रमांक 251-पूर्व माध्यमिक शाला भवन नया (पश्चिम दिशा) कुतुलबोड़ भांठागांव, मतदान केन्द्र क्रमांक 252-शासकीय प्राथमिक शाला भवन (पूर्व दिशा) कुतुलबोड़ भांठागांव को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 14-प्राथमिक शाला भवन लालूटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 15-प्राथमिक शाला भवन डुमरडीह, मतदान केन्द्र क्रमांक 18-प्राथमिक शाला भवन रंगीटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 19-प्राथमिक शाला भवन बापूटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 32-प्राथमिक शाला भवन भण्डारपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 34-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी व हिन्दी माध्यम शाला छुरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 36-प्राथमिक शाला भवन कुमर्रा छुरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 62-प्राथमिक शाला भवन घुपसाल, मतदान केन्द्र क्रमांक 63-प्राथमिक शाला भवन घुपसाल, मतदान केन्द्र क्रमांक 67-प्राथमिक शाला भवन तेन्दुटोला को संगवारी मतदान केन्द्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 37-प्राथमिक शाला भवन घोघरे को दिव्यांग मतदान केन्द्र एवं  मतदान केन्द्र क्रमांक 33-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम शाला छुरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 34-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी/हिन्दी माध्यम शाला छुरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 35-स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी / हिन्दी माध्यम शाला छुरिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 41-प्राथमिक शाला भवन मोरकुटुम्ब, मतदान केन्द्र क्रमांक 66-प्राथमिक शाला भवन बोईरडीह को आदर्श मतदान केन्द्र तथा मतदान केन्द्र क्रमांक 41-प्राथमिक शाला भवन मोरकुटुम्ब, मतदान केन्द्र क्रमांक 78-प्राथमिक शाला भवन पूर्व साल्हेटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 79-प्राथमिक शाला भवन पश्चिम साल्हेटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 92-प्राथमिक शाला भवन पूर्व गैंदाटोला, मतदान केन्द्र क्रमांक 93-प्राथमिक शाला भवन पश्चिम गैंदाटोला को युवा मतदान केन्द्र बनाया गया है।

Related Posts

कलेक्टर ने साप्ताहिक जनदर्शन में लोगों की शिकायतें एवं समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना

जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों का प्राथमिकता के साथ निराकरण करने के दिए निर्देश राजनांदगांव 24 दिसम्बर 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट शक्ति कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन…

त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के लिए आरक्षण की कार्रवाई  मार्गदर्शी निर्देशों के तहत सुनिश्चित करें : कलेक्टर

– कलेक्टर जनदर्शन के दिन वरिष्ठ नागरिकों का बनाया जाएगा आयुष्मान कार्ड – ग्राम घोठिया में 27 दिसम्बर को जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर – साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *