
प्रत्येक मतदाता ग्राहक को प्रत्येक खरीदी पर दी जाएगी 10 प्रतिशत की विशेष छूट
– ऊंगली पर स्याही के निशान के साथ सेल्फी फोटो दिखाना अनिवार्य
– व्यापारियों द्वारा की गई शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील
राजनांदगांव 24 अप्रैल 2024। लोकतंत्र के उत्सव में जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने एवं मजबूत, सशक्त, सुदृढ़ लोकतंत्र के लिए तथा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने राजनांदगांव शहर के व्यापारियों द्वारा अनूठी पहल की गई है। मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिष्ठानों द्वारा मतदाता ग्राहकों को 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में स्वीप अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मतदान दिवस 26 अप्रैल 2024 को अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मेसर्स बरडिया ज्वेलर्स सदर बाजार में ज्वेलरी मेकिंग चार्ज पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। इसी तरह मेसर्स डीके रेडीमेड गुड़ाखु लाईन, मेसर्स जलाराम स्वीट्स जीई रोड, मेसर्स मिठाई वाला लखोली चौक, मेसर्स जोधपुर स्वीट्स अनुपम नगर, मेसर्स शर्मा बेकर्स के सभी स्टोर्स एवं मेसर्स शिवम मार्ट कमला कॉलेज रोड में प्रत्येक मतदाता ग्राहक को प्रत्येक खरीदी पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। प्रत्येक खरीदी पर 10 प्रतिशत की विशेष छूट का लाभ लेने के लिए प्रत्येक मतदाता ग्राहक को मतदान केन्द्र के सामने ऊंगली पर स्याही के निशान के साथ सेल्फी फोटो दिखाना अनिवार्य होगा तथा विशेष छूट का लाभ मतदान दिवस 26 अप्रैल के लिए होगा। व्यापारियों द्वारा जिले के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव को मनाने तथा राष्ट्र की उन्नति में सहभागी बनने के लिए मतदान दिवस शुक्रवार 26 अप्रैल 2024 को मतदान केन्द्र पहुंचकर अपना बहुमूल्य मतदान का प्रयोग करने की अपील की गई है।