राजनांदगांव : कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने 26 अप्रैल को मतदान करने का लिया संकल्प

मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने सभी वर्ग की महिलाएं तिरंगे के रंग में रंगी
– प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने उत्साह के साथ मेंहदी लगाकर शत-प्रतिशत मतदान का दिया संदेश


राजनांदगांव 24 अप्रैल 2024। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत राजनांदगांव शहर के दिग्विजय स्टेडियम के सामने कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने आकर्षक वेशभूषा में पहुंचकर 26 अप्रैल को मतदान करने का संकल्प लिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप सुश्री सुरूचि सिंह के मार्गदर्शन में दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं द्वारा मतदान करने के लिए संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने सभी वर्ग की महिलाएं तिरंगे के रंग में दिखाई दी। महिलाओं ने अपने हाथों में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए मेहंदी लगाई और विशाल स्वीप रंगोली बनाया। महिलाओं द्वारा अपने हाथों में विभिन्न प्रकार के मेंहदी की आकृतियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया। महिलाओं ने अपने हाथों में हम सब का यह नारा है मतदान करने जाना है, मतदान मेरा अधिकार है, छोड़ो अपना सारे काम पहले करो मतदान, आओ मतदान करें, मतदान मेरा अधिकार है जैसे संदेश मेंहदी के माध्यम से दिए। स्वीप मेंहदी कार्यक्रम में कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं ने उत्साह के साथ अपने हाथों में मेंहदी लगाकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

Related Posts

जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं वार्ड पंच निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने स्थान निर्धारित

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय अग्रवाल ने त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 अंतर्गत जनपद पंचायत छुरिया एवं डोंगरगांव के…

राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जनादेश परब पर जिला जेल राजनांदगांव में सफाई अभियान हेतु श्रमदान एवं संगोष्ठी का हुआ आयोजन

राजनांदगांव 27 दिसम्बर 2024। राज्य शासन के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर में जनादेश परब पर मुख्यालय जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं के निर्देशानुसार जेल विभाग के मार्गदर्शन में जिला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *