शक्तिमान के गेटअप में इवेंट में पहुंचे मुकेश खन्ना, सोशल मीडिया में हुए ट्रोल
मुंबई । 90 के दशक की फेमस सुपरहीरो सीरीज ‘शक्तिमान’ एक बार फिर से चर्चा में है। दर्शकों के बीच शक्तिमान फिर से वापसी करने वाला है। शक्तिमान के पहले सीरीज में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने एक इवेंट में बताया कि शक्तिमान की वापसी हो रही है। मुकेश खन्ना ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह इस रोल के लिए उनके पास आए थे और उन्हें कास्ट करने के लिए मनाने में दो घंटे से अधिक समय बिताया।
इवेंट में मुकेश खन्ना शक्तिमान के गेटअप में पहुंचे थे। इसके बाद उन्हें ट्रोल भी किया गया। उन्होंने किस के नए शक्तिमान होने की बात पर कहा कि कास्टिंग का फैसला मेकर का होता है और ऐसा कुछ नहीं जिसे कोई एक्टर डिसाइड कर सकता है। नए सीजन के बारे में मुकेश खन्ना ने बात करते हुए कहा कि रणवीर सिंह का समर्पण सराहनीय था लेकिन कास्टिंग पर अंतिम निर्णय उन्हीं का है। मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के नए सीजन की घोषणा के साथ फैंस को इसकी झलक दिखाई। सुपरहीरो की स्क्रीन पर वापसी से फैंस भी एक्साइटेड हो गए हैं।
शक्तिमान के गेटअप में इवेंट में पहुंचने पर ट्रोल होने पर सोशल मीडिया में एक पोस्ट कर उन्होंने इसका जवाब दिया। उन्होंने पोस्ट में लिखा है ‘मैं एक गलतफहमी दूर करने आया हूं । मैं दुनिया के सामने ये साफ करने आया हूं कि मैं अगला ‘शक्तिमान’ बनूंगा ये एकदम गलत है। समझाता हूं क्यों.. ‘मैं क्यों कहूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा? क्योंकि मैं पहले से ही शक्तिमान हूं। दूसरा शक्तिमान तभी बन सकता है, जब पहले से एक शक्तिमान हो और वो शक्तिमान मैं हूं। मेरे बिना दूसरा शक्तिमान नहीं हो सकता. मुझे शक्तिमान के रूप में अपनी पहचान और विरासत बनानी है’।
उन्होंने आगे बताया, ‘मैं ये साबित करने के लिए नहीं आया था कि मैं रणवीर सिंह से बेहतर हूं या जो भी शक्तिमान का कवच पहनेगा, वही अगला शक्तिमान बनेगा। मैं बुजुर्ग शक्तिमान के रूप में आज की पीढ़ी को एक संदेश देने आया था। मुझे लगा कि पुराने शक्तिमान के पास 27 साल का अनुभव और बने-बनाए दर्शक हैं। इसलिए वे नए शक्तिमान से बेहतर काम कर सकते हैं। तो चिंता मत कीजिए, अगला शक्तिमान जरूर आएगा। कौन होगा, यह मुझे भी नहीं पता। खोज जारी है। मुकेश खन्ना ने हाल ही में एक देशभक्ति पर आधारित क्विज भी पोस्ट किया है’।
दुनिया का बेस्ट बॉलर, 24 कैरेट गोल्ड…’, छा गए बुमराह, वसीम अकरम-माइकल वॉन और लसिथ मलिंगा ने बांधे तारीफों
खेल डेस्क :- पर्थ में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों का दबदबा रहा. खासकर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए…