राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने ‘‘एक पेड़ मां के नाम अभियान‘‘ के तहत लगाया ’’नीम’’ का पौधा

लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील*

रायपुर, 6 जुलाई 2024/ राजस्व मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने अपने निवास में ‘‘एक पेड़ मां के नाम अभियान‘‘ के तहत अपनी मां स्वर्गीय श्रीमती गैंदी बाई वर्मा की स्मृति में नीम का पौधा लगाया।

इस अवसर पर मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण सरंक्षण और संवर्धन के लिए देशवासियों से पौधा लगाने की अपील की है। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। मानव जीवन को स्वास्थ्यवर्धक बनाने में पेड़ों की भूमिका को नकारा नही जा सकता। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मन की बात के 111वें एपिसोड में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ‘‘एक पेड़ मां के नाम अभियान‘‘ शुरू करने आह्वान किया था। इसी तारतम्य में देश भर में लोग अधिक से अधिक संख्या में इस अभियान से जुड़ रहे हैं।

मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि माँ की ममता का कोई मोल नही है। एक माँ से ज्यादा कोई और अपने बच्चों को प्यार नही कर सकती। सभी लोग एक पेड़ अपनी मां के नाम पर जरुर लगाएं, क्योंकि दुनिया का सबसे बड़ा रिश्ता मां का होता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी मां के नाम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। इस अवसर पर उनके साथ कार्यालय के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Posts

जिला अस्पताल बसंतपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारंभ – नागरिकों को मिलेगी कम दर पर जीवन रक्षक दवाईयां राजनांदगांव 25 दिसम्बर 2024। देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस एवं सुशासन दिवस पर जिला अस्पताल बसंतपुर राजनांदगांव में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के श्री सचिन बघेल, समाजसेवी श्री रमेश पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। श्री सचिन बघेल ने कहा कि जिला अस्पताल में जन औषधि केन्द्र खुलने से नागरिकों को कम कीमत पर जीवन रक्षक एवं नियमित दवा लेने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। श्री रमेश पटेल ने कहा कि शासन द्वारा जिला अस्पताल में मरीजों को पूरी सुविधा मिल सके एवं वाजिब कीमत पर दवा के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। अतिथियों द्वारा जिला अस्पताल स्टाफ से चर्चा कर अस्पताल में साफ-सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. आर तुलावी, सिविल सर्जन डॉ. सीआर चंद्रवंशी, रेडक्रास के सहसचिव श्री सुशील जैन, प्रबंधक सह जिला संगठक रेडक्रास श्री प्रदीप शर्मा, श्री अखिलेश सिंह, श्री खोमेश साहू, सुश्री हेमप्रभा सिन्हा, श्री दीपक नेताम, श्री सुखदेव राऊत, डॉ. आरके नेताम, श्री महेश नेताम सहित जिला अस्पताल के स्टॉफ उपस्थित थे।

जिला अस्पताल बसंतपुर में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का हुआ शुभारंभ – नागरिकों को मिलेगी कम दर पर जीवन रक्षक दवाईयां राजनांदगांव 25 दिसम्बर 2024। देश के पूर्व प्रधानमंत्री…

सुशासन दिवस: सूरजपुर जिले में 4729 प्रधानमंत्री आवास का भूमिपूजन

*विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ़ का हो रहा समावेशी विकास: श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े* रायपुर, 25 दिसम्बर 2024/ महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने सूरजपुर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *