छत्तीसगढ़ की सड़कें खून से लाल, चाटुकार कांग्रेसी बिछा रहे पिंक कारपेट- रंजना साहू

*धक्के ही खाना है तो जनता के लिये खाएं- भाजपा*

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू ने कांग्रेस अधिवेशन के नजारों और छत्तीसगढ़ के मौजूदा हालात की तुलना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने चाटुकारिता की एक और मिसाल पेश की है। नई सड़क बनाना तो दूर भाजपा शासन काल में बनी सड़कों का रखरखाव तक न कर पाने के कारण छत्तीसगढ़ में रोज बड़े बड़े एक्सीडेंट हो रहे हैं और सड़कें खून से लाल हो रही हैं। इधर कांग्रेसी अपने नेताओं के स्वागत में सड़कों को फूल से लाल कर रहे हैं। पिंक कारपेट बिछा रहे हैं।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस अधिवेशन के पहले दिन ही बलोदा बाजार भाटापारा जिले के खमरिया में भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई। तब से लेकर आज तक सिर्फ 3 दिनों में 25 से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो चुकी है।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने कहा कि भूपेश बघेल जी, अगर नेताओं की आवभगत से समय निकाल पाएं और जरा सी भी नैतिकता बची हो, अपने पद की जिम्मेदारी न निभा पाने की आत्मग्लानि अनुभव कर सकें तो छत्तीसगढ़ की जनता से माफी मांगते हुए उनकी भी चिंता कर लीजिए।
और, कांग्रेसियों से कहना चाहती हूं कि अपने नेताओं के लिए फूल बिछाने के बाद भी धक्के ही खाना है तो जनता के लिए खाइये ना। क्योंकि वह सम्मान भी करेगी और प्यार भी करेगी।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *