रायपुर। छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी ने 21098 मतों से जीत ली। कांग्रेस ने यहां शुरु से ही बढ़त बनाए रखा जो अंतिम परिणाम आने तक कायम रहा। कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी को 65327, भाजपा प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम को 44229 तथा सर्व आदिवासी समाज के प्रत्याशी अकबर कोर्राम को 23372 वोट मिले। जीत के बाद भानुप्रतापपुर से लेकर रायपुर तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह का माहौल है। कांग्रेस मुख्यालय रायपुर में शाम 4 बजे जीत का जश्न मनाया जाएगा। इससे पहले कांग्रेस ने चित्रकोट, दंतेवाड़ा, मरवाही, खैरागढ़ उपचुनाव में जीत हासिल की थी। गौर तलब है कि सर्व आदिवासी के मैदान में उतरने से कांग्रेस का पसीना छूट गया था। लेकिन रिजल्ट आने पर भाजपा दूसरे नंबर पर रही सर्व आदिवासी समाज कांग्रेस के वोट पर हमला नही कर पाई। जानकारों का कहना है कि सर्व आदिवासी समाज का प्रत्यासी नही होता तो कांग्रेस और भी ज्यादा मत से विजय प्राप्त करती ।
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कौशल परीक्षा परिषद की परीक्षाओं का पुनः संचालन
*5 जनवरी को होगी कौशल परीक्षा* रायपुर, 30 दिसंबर 2024/शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद ने स्थगित परीक्षाओं के पुनः संचालन की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं 05…