इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं मतदान दलों का किया गया द्वितीय रेण्डमाईजेशन

उत्तर बस्तर कांकेर 25 नवंबर 2022- निर्वाचन प्रेक्षक (सामान्य) डॉ. एम.व्ही. वैंकटेश तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और रिटर्निंर्ग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) के उप निर्वाचन के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों एवं मदतान दलों  का द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के द्वितीय रेण्डमाईजेशन में 256 बैलेट यूनिट, 256  कंट्रोल यूनिट एवं 256 वीवीपैट मतदान केन्द्रों के लिए आबंटित किये गये। इसके अलावा 103 बैलेट यूनिट एवं 103 कंट्रोल यूनिट और 128 वीवीपैट रिजर्व में रखा गया। इस अवसर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रतिनिधि सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मीरा सलाम, निर्दलीय प्रत्याशी अकबर कोर्राम का प्रतिनिधि सुमेर सिंह नाग, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मारबल और उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम भी उपस्थित थे।

मतदान दलों का द्वितीय रेण्डमाईजेशन

निर्वाचन प्रेक्षक (सामान्य) डॉ. एम.व्ही. वैंकटेश, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और रिटर्निंग ऑफिसर सुमीत अग्रवाल की उपस्थिति में आज मतदान दलों का भी द्वितीय रेण्डमाईजेशन किया गया, जिसके तहत 250 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल गठित किये गये। प्रत्येक मतदान दल में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रमांक-01, मतदान अधिकारी क्रमांक-02 और मतदान अधिकारी क्रमांक-03 को शामिल किया गया है। इसके अलावा 62 मतदान दल रिजर्व में रखे गये हैं। मतदान दलों के रेण्डमाईजेशन अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय नेताम, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अशोक मारबल, जनसंपर्क विभाग के उप संचालक सुरेन्द्र ठाकुर भी उपस्थित थे।

Related Posts

आईटीआई भखारा में दिया जाएगा असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण

आवेदन 30 दिसम्बर तक आमंत्रित धमतरी । औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भखारा में मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन में निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। संस्था के प्राचार्य ने बताया…

जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की बैठक 3 जनवरी को

धमतरी । कलेक्टर नम्रता गांधी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति की त्रैमासिक बैठक आगामी 3 जनवरी 2025 को आहूत की गई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *