सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने जिले के 90 स्त्रोत विहीन ग्रामों में नल कूप खनन के लिए दी गई स्वीकृति

राजनांदगांव 09 अक्टूबर 2024। जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्त्रोत विहीन ग्रामों में नल कूप खनन के लिए सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक द्वारा स्वीकृति दी गयी। उल्लेखनीय है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत सभी गांव की योजना स्वीकृत गयी थी और उन स्त्रोतों को आधार मानकर योजना बनाई गयी थी किन्तु वर्तमान में उनमे से कई स्त्रोत सूख गए है। कई जगह नल कूप खनन करने पर अधिक गहराई में ही पानी मिल पाता था एवं कई स्त्रोतों में पानी कम हो जाने के कारण भी लोगो को पर्याप्त लाभ नहीं मिल पा रहा था। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में मांग रखी गई एवं यह निर्णय लिया गया था कि अधिक गहरे नल कूप का कार्य सिविल के माध्यम से कराया जाये, जिस हेतु उनके द्वारा सचिव जल जीवन मिशन हेतु पत्र प्रेषित  किया गया था। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सचिव श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक एवं मिशन संचालक जल जीवन मिशन डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे द्वारा बैठक कर विकासखंड राजनांदगाव के 5, डोंगरगाव के 31, डोंगरगढ़ के 30 एवं छुरिया के 24 ग्राम मिलाकर कुल 90 नल कूप खनन का लक्ष्य प्रदाय किया गया है। अब ग्राम बांकल, केसला, पिटेहर, आलिवारा इत्यादि सहित 90 गांव में जल जीवन मिशन से नए स्त्रोत का निर्माण कर पर्याप्त लोगों को जल प्रदाय किया जाएगा।

Related Posts

हिंदू राष्ट्र बनाने सनातन रक्षा के लिए बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लिया त्रिशूल दीक्षा

रायपुर/ 5 जनवरी, देश का बल बजरंग दल जैसे गगनभेदी नारों के साथ बजरंग दल रायपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने विहिप जिला  मंत्री बंटी कटरे, विहिप जिला उपाध्यक्ष योगेश सैनी…

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने ग्राम धामनसरा में शहीद स्वर्गीय मुकेश शोरी की प्रतिमा का किया अनावरण

शहीद स्वर्गीय श्री मुकेश शोरी की प्रतिमा से भावी पीढ़ी और युवा देश सेवा के लिए होंगे प्रेरित : विधानसभा अध्यक्ष राजनांदगांव 06 जनवरी 2025। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *