सड़क सुरक्षा सप्ताह स्पर्श एक कोशिश को रायपुर आईजी अजय यादव , एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने किया सम्मानित


रायपुर। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 11 से 16 जनवरी तक मनाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हमारी संस्था “वक्ता मंच” ने उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया। सप्ताह के समापन अवसर पर आज 16 जनवरी को पुलिस ट्रांजिट मेस में संपन्न एक भव्य कार्यक्रम में टीम वक्ता मंच को सम्मानित किया गया। स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन एंड ट्रस्ट की अनिता लूनिया जे एस ठाकुर सहित अन्य समाजिक संस्थाएं सम्मानित हुए। टीम वक्ता मंच की ओर से शुभम साहू, श्रीमती ज्योति शुक्ला एवं भावेश यदु ने यह सम्मान ग्रहण किया। इस अवसर पर आई जी अजय यादव, एस पी प्रशांत अग्रवाल, डी एस पी गुरजीत सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश बरई सहित पुलिस व यातायात विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। रायपुर ग्रामीण के माननीय विधायक एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा जी भी इस आयोजन में शामिल हुए। स्पर्श एक कोशिश वेलफेयर फाउंडेशन एंड ट्रस्ट की अनिता लुनिया ने बताया की यातायात पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के साथ मिलकर स्पर्श एक कोशिश ने प्रगति कालेज चौबे कालोनी,माया राम सुरजन शासकीय कन्या शाला समता कालोनी में छात्र छात्राओं को यातायात डीएसपी गुरजीत सिंह के साथ मिलकर परिचर्चा के माध्यम से यातायात नियमों से अवगत कराया पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही जन जागरूकता के कार्यक्रम के तहत मुख्य चौक चौराहों में पेमलेट बाटे गए। अनिता लुनिया ने बताया की सड़क दुर्घटना में कमी लाने हमारी संस्था हमेशा सक्रिय रहेगी जन जागरूकता अभियान चलाते रहेगी।
अनिता लूनिया

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर निरंतर धान खरीदी का सिलसिला जारी

*अब तक 93.44 लाख मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीदी* *18.69 लाख किसानों को धान खरीदी के एवज में 21 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान* *पंजीकृत…

नववर्ष पर नंदनवन जंगल सफारी बना आकर्षण का केंद्र

*लगभग 6 हजार पर्यटकों ने जंगल सफारी में उठाया आनंद* रायपुर, 02 जनवरी 2025/ राजधानी रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी नए वर्ष में लोगों के लिए रोमांच भरा पल लेकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *