वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी… खरी… क्रिकेट की किट खरीद ली मैच न खेलकर कप्तान कौन हो पर झगड़ रहे


वरिष्ठ पत्रकार जवाहर नागदेव की खरी… खरी…

क्रिकेट की किट खरीद ली
मैच न खेलकर
कप्तान कौन हो पर झगड़ रहे

एक तगड़ी टीम के मुकाबले में खड़े बिखरे-बिखरे से खिलाड़ी चुनौती देने के लिये तिलमिला रहे हैं।

इन खिलाड़ियों ने साथ मिलकर एक बढ़िया किट खरीद ली और फिर प्रैक्टिस चालू करने के लिये तत्पर दिखे।

लेकिन बात छिड़ी कि पहले बैटिंग कौन करेगा और कप्तान कौन होगा। बस यही सब लड़ना-भिड़ना चलता रहा। सारे के सारे दिग्गज खिलाड़ी। कोई भी कप्तान बनने से कम पर तैयार नहीं हो रहे।
बस यही मनमुटाव मिटने से पहले ही मैच की डेट आ गयी और विपक्षी टीम टांय-टांय फिस्स…
यही हो रहा है देश मे। तगड़ी टीम है भाजपा जिसके कप्तान हैं मोदीजी और सामने खड़े हैं बिखरे-बिखरे से विपक्ष के सियासी खिलाड़ी। कभी प्रधानमंत्री का चेहरा कौन हो पर लड़ते हैं तो कभी किस सीट से कौन लड़ेगा पर एक-दूसरे से भिड़ते रहे।
मजे की बात ये है कि गलबहियां करते दिखते हैं। स्नेह छलकाते दिखते हैं और समर्पण भाव से फोटो खिंचाते हैं पर जब राज्यों में चुनावों की बात आती है तो बिफर जाते हैं सारा स्नेह और समर्पण गायब हो जाता है।

राहुल का पत्ता साफ
ममता की  मुहिम
 

ईधर आग में घी डाला ममता और केजरीवाल ने। इन्होंने कांगे्रस के ठहरे पानी में पत्थर उछाल दिया ये कहकर कि खड़गे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं यानि वे साफ तौर पर राहुल गंाधी का पत्ता काटने के  मूड मे दिखते हेैं।

अब कांग्रेस में भला ये कैसे संभव है कि गांधी परिवार को  छोड़कर कोई और नाम प्रधानमंत्री के लिये आगे आए ?
लेकिन गांधी के अलावा किसी और नाम को आगे करने की सहूलियत ममता बैनर्जी को मिल गयी पांच राज्यों के चुनावों में कांग्रेस की हुई किरकिरी से।

हालांकि इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से पूछे जाने पर उन्होंने जो जवाब दिया उससे उनका आत्मविश्वास डिगा हुआ दिखा।

उनके अंदर आत्मविश्वास होता तो वे इनमें से कोई बात कहते कि हमारे नेता राहुलजी और सोनिया जी हैं वे ही तय करेंगे कि कौन होगा प्रधानमंत्री या फिर सारे लोग एक साथ बैठकर तय करेंगे, सभी सांसद मिलकर प्रधानमंत्री चुनेंगे।
लेकिन उन्होंने जवाब दिया कि पहले जीत तो जाएं, फिर ये बात करेंगे। साफ जाहिर है कि विपक्ष में आत्मविश्वास की कमी है। सभी इस बात से वाकिफ हैं कि मोदी को हराना टेढ़ी खीर है।—————————-
जवाहर नागदेव, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, चिन्तक, विश्लेषक
मोबा. 9522170700
‘बिना छेड़छाड़ के लेख का प्रकाशन किया जा सकता है’

Related Posts

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में सहकारिता को मजबूत करने विभिन्न पहलों का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में त्रिपुरा के हर किसान और गरीब के कल्याण के लिए सहकारिता पर बल दिया जा रहा है त्रिपुरा के किसान नेशनल कोऑपरेटिव ऑर्गेनिक्स…

नई दिल्ली के इंडिया गेट में 3.5 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिकॉर्ड बिक्री के साथ 22वां दिव्य कला मेला संपन्न हुआ

कर्तव्य पथ पर ‘दिव्य कला शक्ति’ ने आगंतुकों को रोमांचित किया नई दिल्ली । दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने आज नई दिल्ली में ऐतिहासिक कर्तव्य पथ पर शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *