शिवसेना ने किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के आंदोलन का समर्थन

 

दुर्गुकोंडल, विगत कई वर्षों से प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायकों द्वारा अपनी वाजिब मांगों को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। किंतु पूर्ववर्ती भाजपा सरकार एवं वर्तमान की कांग्रेस सरकार कोई भी इनकी वाजिब मांगों को पूरा नहीं कर रही है। इसलिए इनके द्वारा समय-समय पर आंदोलन किया जा रहा है। किंतु आंदोलन होने के बाद भी गूंगी बहरी सरकारों की कानों पर जूं नहीं रेंग रही है ।                                                   उक्त बातें शिवसेना द्वारा दुर्गुकोंडल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका के धरना आंदोलन में पहुंचकर कही गई। शिवसेना द्वारा आंदोलन को समर्थन देते हुए कहा गया कि देश के नौनिहाल बच्चों को पोषण देने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायकों की स्थिति इतनी दयनीय है कि वह अपनी आजीविका ढंग से चला नहीं पा रही है और सरकार इनकी नहीं सुन रही है शिवसेना प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मांग करती है कि अविलंब इनकी मांगों पर ध्यान देते हुए इनकी मांगों को पूरा किया जाए क्यों कि आज आंगनबाड़ी बंद है तो पूरे क्षेत्र की व्यवस्था ठप पड़ गई है। छोटे-छोटे बच्चे इधर उधर घूम रहे हैं ।गांव में गर्भवती माताओं को पोषण आहार देने वाला कोई नहीं है। इसलिए प्रदेश सरकार इनकी मांगों पर तत्काल ध्यान देते हुए इनकी मांगों को पूर्ण करें।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *