बिना सूचना के अनाधिकृत अनुपस्थिति पाए जाने वाले शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

बेमेतरा 21 नवम्बर 2023 – जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मिश्रा द्वारा आज साजा विकासखण्ड के शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, शासकीय प्राथमिक शाला सोनचिरैया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका, शासकीय प्राथमिक शाला तोरन, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय थानखम्हरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनरांका, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी, शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल सैगोना का निरीक्षण किया गया।
हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों में माह जुलाई से ही प्रायोगिक कार्य प्रारंभ कराए जाने के शासन निर्देश के बावजूद भी निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ स्कूलों में प्रायोगिक कार्य निर्धारित पाठ्यक्रम अनुसार नहीं कराए गए हैं यहाँ तक कई विद्यालयों में प्रायोगिक कार्य प्रारंभ ही नहीं हुआ है। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक थानखम्हरिया एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनरांका के प्राचार्यों एवं संबंधित शिक्षकों को कारण बताओ सूचना जारी करने हेतु निर्देशित किया गया है। डीईओ श्री मिश्रा द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया गया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी में मध्यान्ह भोजन गुणवत्ताहीन पाया गया। डीईओ ने संबंधित मध्यान्ह भोजन संचालन समूह एवं विद्यालय के प्रधान पाठक को मध्यान्ह भोजन में निर्धारित गुणवत्ता का पालन नहीं करने के लिए कारण बताओ सूचना जारी कर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया है।
शासकीय हाई स्कूल सैगोना में डीईओ द्वारा कक्षा 9वीं में रसायन विषय का अध्यापन भी कराया गया। श्री मिश्रा ने माहवार निर्धारित पाठ्यक्रम पूर्णता को सुनिश्चित करने हेतु सभी आवश्यक प्रयास करने के लिए विद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों को निर्देशित किया।
डी.ई.ओ. द्वारा विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों जिसमें श्रीमती छाया जैन व्याख्याता, श्रीमती नीति तिवारी व्याख्याता, श्रीमती मनीषा सिंह व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हाटरांका, श्री नंदकुमार वैष्णव, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला तोरन, श्री बेनीराम कश्यप शिक्षक, निशा वर्मा शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बम्हनी को बिना सूचना के अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिए कारण बताओ सूचना जारी किया गया है।

Related Posts

छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ्तार : वन मंत्री केदार कश्यप

*वन मंत्री ने बीजापुर को 36 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी* रायपुर, 04 जनवरी 2025/वन एवं जलवायु परिवर्तन एवं बीजापुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री केदार कश्यप…

वन मंत्री केदार कश्यप पहुंचे स्वर्गीय मुकेश चंद्रकर के घर

*परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की* रायपुर, 04 जनवरी 2025/ वन मंत्री श्री केदार कश्यप आज बीजापुर में पत्रकार स्वर्गीय श्री मुकेश चंद्रकर के निवास पहुंचे। मंत्री श्री केदार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *