प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराने की विशेष योजना – IMNB NEWS AGENCY

प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराने की विशेष योजना

नेफेड के माध्यम से अब तक 1000 मीट्रिक टन से अधिक राशन वितरित, 20 मोबाइल वैन कर रहीं राहत कार्य
व्हाट्सएप और कॉल पर भी उपलब्ध राशन, श्रद्धालुओं तक सस्ता और गुणवत्तापूर्ण अनाज पहुंचा रही सरकार
नई दिल्ली । प्रयागराज महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं के लिए केंद्र सरकार की विशेष योजना के तहत सस्ती दरों पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की पहल पर नेफेड (NAFED) के माध्यम से आटा, दाल, चावल और अन्य आवश्यक वस्तुएं श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर वितरित की जा रही हैं। श्रद्धालु व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से भी राशन मंगवा सकते हैं। अब तक 1000 मीट्रिक टन से अधिक राशन वितरित किया जा चुका है और यह वितरण कार्य 20 मोबाइल वैन के माध्यम से पूरे महाकुंभनगर और प्रयागराज में निरंतर जारी है।
मोबाइल वैन के माध्यम से आश्रमों और श्रद्धालुओं तक पहुंचेगा सस्ता राशन
महाकुंभ में आए संतों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री की परेशानी न हो, इसके लिए मोबाइल वैन के माध्यम से राशन की डिलीवरी की जा रही है। नेफेड के राज्य प्रमुख रोहित जैमन ने बताया कि सहकारिता मंत्रालय इस विशेष योजना को संचालित कर रहे हैं, ताकि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की खाद्य समस्या न हो। नेफेड के एमडी दीपक अग्रवाल स्वयं इस पूरी योजना की निगरानी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर व्यक्ति को खाद्य सामग्री समय पर पहुंचे।
आटा और चावल 10-10 किलो के पैकेट में, दालें 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध
महाकुंभ में मौजूद श्रद्धालु 72 75 78 18 10 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से राशन ऑर्डर कर सकते हैं। सस्ती दरों पर मिलने वाले इस राशन में आटा और चावल 10-10 किलो के पैकेट में उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि मूंग, मसूर और चना दाल 1 किलो के पैकेट में वितरित की जा रही हैं। मोबाइल वैन द्वारा आदेश प्राप्त होते ही संबंधित आश्रमों और कल्पवासियों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था की गई है।
केंद्र सरकार के नेतृत्व में इस विशेष योजना को लागू किया गया है, जिससे महाकुंभ में आए श्रद्धालु किफायती और गुणवत्तापूर्ण राशन प्राप्त कर रहे हैं। अब तक 700 मीट्रिक टन आटा, 350 मीट्रिक टन दाल (मूंग, मसूर, चना दाल) और 10 मीट्रिक टन चावल वितरित किया जा चुका है। श्रद्धालुओं के बीच नेफेड का प्रोडक्ट और ‘भारत ब्रांड’ का अनाज तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।
इस योजना के माध्यम से सरकार महाकुंभ में आए करोड़ों श्रद्धालुओं को न केवल उच्च गुणवत्ता का राशन उपलब्ध करा रही है, बल्कि इसे सुविधाजनक और सुलभ भी बना रही है। मोबाइल वैन और ऑन-कॉल सुविधा ने इस सेवा को और भी प्रभावी बनाया है, जिससे महाकुंभ 2025 का यह आयोजन हर श्रद्धालु के लिए सहज और यादगार बन सके।

  • Related Posts

    भारतीय राष्ट्रवाद को नई आँखों से देखिए! राजा सिर्फ राज्य बनाते हैं,ऋषियों के सांस्कृतिक अवदान से बनता है राष्ट्र -प्रो. संजय द्विवेदी

      –प्रो. संजय द्विवेदी देश में इन दिनों राष्ट्रवाद चर्चा और बहस के केंद्र में है। ऐसे में यह जरूरी है कि हम भारतीय राष्ट्रवाद पर एक नई दृष्टि से…

    Read more

    केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अरावली परिदृश्य पुनरुद्धार के लिए विस्तृत कार्य योजना का अनावरण किया

    अरावली के पुनरुद्धार के लिए सरकार और समाज का समग्र दृष्टिकोण अपनाएं: श्री भूपेंद्र यादव राष्ट्रीय कार्यशाला में भारत की सबसे पुरानी पर्वत श्रृंखला को पुनर्जीवित करने के लिए बहु-हितधारक…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    भारतीय राष्ट्रवाद को नई आँखों से देखिए! राजा सिर्फ राज्य बनाते हैं,ऋषियों के सांस्कृतिक अवदान से बनता है राष्ट्र -प्रो. संजय द्विवेदी

    भारतीय राष्ट्रवाद को नई आँखों से देखिए!  राजा सिर्फ राज्य बनाते हैं,ऋषियों के सांस्कृतिक अवदान से बनता है राष्ट्र -प्रो. संजय द्विवेदी

    विकसित भारत के लक्ष्य की ओर छत्तीसगढ़ का संकल्प- नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

    विकसित भारत के लक्ष्य की ओर छत्तीसगढ़ का संकल्प- नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

    आमजन की समस्यओं का निराकरण करना ही सुशासन तिहार का उद्देश्यः कलेक्टर अजीत वसंत

    जिला प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा एवं सरंक्षण के लिए सजग

    जिला प्रशासन महिलाओं की सुरक्षा एवं सरंक्षण के लिए सजग

    लेमरू, रामपुर, दीपका और सपलवा, में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 26 को  

    लेमरू, रामपुर, दीपका और सपलवा, में वयोवृद्ध स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 26 को  

    बरपाली, जवाली, और सिंघिया में समाधान शिविर 26 को

    बरपाली, जवाली, और सिंघिया में समाधान शिविर 26 को