कल 22 जुन से दानापुर से एसएमभीबी, बेंगलूरु के लिए खुलेगी स्पेशल ट्रेन

पटना ,21 जुन ,(पटना ब्यूरो अतीश दीपंकर )| रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विरेन्द्र कुमार ने आज शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कल 22 जुन से स्पेशल ट्रेन के 4 फेरे दानापुर और एसएमभीबी, बेंगलूरु के मध्य परिचालित की जायेगी, जिसका विवरण निम्नानुसार है –
गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरु स्पेशल ट्रेन 22 एवं 29 जून तथा 6 एवं 13 जुलाई, गुरूवार को दानापुर से 18.10 बजे खुलकर 18.39 बजे आरा, 19.30 बजे बक्सर, 21.14 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.,रूकते हुए शनिवार को 18.20 बजे एसएमवीभी, बेंगलूरु पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी,बेंगलूरु- दानापुर स्पेशल ट्रेन 25 जून तथा 2, 9 एवं 16 जुलाई, रविवार को एसएमभीबी,बेंगलूरु से 7.40 बजे खुलकर मंगलवार को 4.30 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं, 5.35 बजे बक्सर, 7.10 बजे आरा रूकते हुए 8.00 बजे दानापुर पहुंचेगी ।
इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1, शयनयान श्रेणी के 14 एवं साधारण श्रेणी के 4 कोच होंगे ।

Related Posts

प्यार और विश्वास के आगे हार गई नक्सल हिंसा: जहां कभी बन्दूकें गूंजती थी, अब वहां गूंज रही शहनाई

  *मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आत्मसमर्पित नक्सलियों ने की गृहस्थ जीवन की शुरूआत* *मुख्यमंत्री श्री साय ने परिणय सूत्र में आबद्ध महेश-हेमला और मड़कम-रव्वा को दिया आशीर्वाद* रायपुर 13 जनवरी…

छत्तीसगढ़ की सदभाव, संस्कृति व परंपराअों को सहेजने का संकल्प – सर्व अास्था मंच का बड़ा दिन व नव वर्ष मिलन समारोह

रायपुर। प्रदेश की सभी धर्मों व समाज की संस्था सर्व अास्था मंच का बड़ा दिन व नव वर्ष मिलन समारोह राजधानी में एक रेस्टोरेंट में मनाया गया। नए साल में…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *