प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना से कमारों के जीवन में आयी स्थिरता

*समारू राम को मौसम दर मौसम होने वाली समस्या से मिली आजादी*

धमतरी 09 जून 2025/प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना का असर अब जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार परिवारों के जीवन में दिखायी देने लगा है। अपनी अलग संस्कृति को सहेजते हुए अपनी मस्ती में अपना जीवन यापन करने वाले वाली यह विशेष पिछड़ी जनजाति जो कच्चे झोपड़ी नुमा मकानों में रहकर अपना जीवन यापन करते थे अब उनके जीवन में स्थिरता आने लगी है और ये स्थिरता प्रदान की है, प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना ने।
धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के ग्राम सिंगपुर निवासी श्री समारू के जीवन म अब बदलाव साफ देखने को मिल रहा है। क्योंकि समारू राम को अब प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत् आवास योजना के साथ- साथ अन्य योजनाओं का भी लाभ प्रदान किया जा रहा है।
श्री समारूराम ने बताया कि वे बचपन से इसी गांव में निवासरत है। इनके पास स्वयं की संपत्ति के रूप में जो कुछ था, तो वह था पुस्तैरी जर्जर कच्चा मकान। जैसा कि हर व्यक्ति की चाह होती है कि उसका अपना खुद का आशियाना बनाने, यह सपना पूरा हुआ प्रधानमंत्री जनमन योजना से। समारूराम ने अपने पक्के मकान के लिए आवेदन दिया, ग्राम सभा के अनुमोदन उपरांत श्री समारू का नाम आवास हेतु चयनित हुआ। योजनांतर्गत उसके बैंक खाते में पहली किस्त आते ही श्री समारू ने मकान निर्माण की नींव रखी और शासन के सहयोग और अपने जीवन की जमा पूंजी भी श्री समारूराम ने इस मकान को बनाने में लगा दिया और देखते ही देखते सुंदर आवास का रूप में सकार हुआ।
श्री समारू का कहना है कि शासन के सहयोग से बना यह आवास उसके न केवल सपने को पूरा किया बल्कि मौसम दर मौसम होने वाली समस्या से भी आजादी दिलाई। श्री समारू की खुशियां इन बातो से सामने आती है कि उसके सकार हुए आशियाने की बात करते-करते ही उसकी आँखें झलक पड़ी। श्री सेतुराम ने अपनी नम आंखों और लड़खडाती जुबान से देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।
बता दें कि जिले में प्रधानमंत्री जनमन आवास योजनांतर्गत कुल 1 हजार 469 आवास स्वीकृत है, जिनमें से 815 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है, शेष 654 आवास निर्माणधीन है, जो शीघ्र पूर्ण हो जायेंगे। प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तह्त हितग्राहियों को 2 लाख रूपये की सहायता राशि 4 किश्तों में प्रदान की जाती है। पहली किश्त 40 हजार, दूसरी किश्त 60 हजार, तीसरी किश्त 80 हजार और चौथी किश्त 20 हजार रुपए है। इसके साथ ही महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत् हितग्राही को 90 दिनों की मजदूरी भी प्रदान की जाती है।

  • Related Posts

    कलेक्टर मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित हुई कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक

    *जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के कलेक्टर ने दिए निर्देश* धमतरी, 15 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज जिले की कानून व्यवस्था को और बेहतर…

    Read more

    श्री रामलला दर्शन योजना : जिले के 131 श्रद्धालु आज अयोध्याधाम के लिए हुए रवाना

    *जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झण्डी* धमतरी, 15 जुलाई 2025/छत्तीसगढ़ शासन की महती श्री रामलला दर्शन योजना के तहत आज धमतरी जिले के 131 श्रद्धालु अयोध्याधाम के लिए रवाना हुए। यह…

    Read more

    You Missed

    किसानों को डीएपी उर्वरक के स्थान पर नैनो डीएपी उपयोग करने की सलाह

    किसानों को डीएपी उर्वरक के स्थान पर नैनो डीएपी उपयोग करने की सलाह

    कलेक्टर ने खाद-बीज वितरण केंद्रों और सहकारी बैंक का किया औचक निरीक्षण

    कलेक्टर ने खाद-बीज वितरण केंद्रों और सहकारी बैंक का किया औचक निरीक्षण

    प्रधानमंत्री आवास योजना से स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिला रोजगार, आवास पूर्णता में निभा रहीं हैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका

    प्रधानमंत्री आवास योजना से स्व सहायता समूह की महिलाओं को मिला रोजगार, आवास पूर्णता में निभा रहीं हैं अपनी महत्वपूर्ण भूमिका

    प्रधानमंत्री आवास में अवैध उर्वरक भंडारण पर कार्रवाई दो लोगों पर एफआईआर करने के निर्देश, 1640 बोरी यूरिया जप्त

    प्रधानमंत्री आवास में अवैध उर्वरक भंडारण पर कार्रवाई दो लोगों पर एफआईआर करने के निर्देश, 1640 बोरी यूरिया जप्त

    लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल में 18 जुलाई को होगा रोजगार मेला का आयोजन

    लाईवलीहुड कॉलेज आड़ावाल में 18 जुलाई को होगा रोजगार मेला का आयोजन

    “सुघ्घर लखनपुर-स्वच्छता से समृद्धि की ओर एक कदम“ कार्यक्रम का आयोजन

    “सुघ्घर लखनपुर-स्वच्छता से समृद्धि की ओर एक कदम“ कार्यक्रम का आयोजन