जशपुरनगर 20 सितम्बर 2024/जशपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोदाम में दांत के मरीजों का ईलाज प्राथमिकत से किया जा रहा है। सीएचसी में पदस्थ डॉ. अशोक लकड़ा और असिस्टेंट अल्पना ने दुलदुला विकासखण्ड के सिरिमकेला से दांत के ईलाज के लिए आए 65 वर्षीय मरीज श्रीमती अगली बाई का मैंडिबल फ्रैक्चर का सफल इलाज है। लोदाम के आस-पास ग्रामीणजन स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
कलेक्टर ने #क्लिकसेफ कार्यक्रम का किया शुभारंभ
बच्चों और युवाओं को इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और साइबर खतरों से बचाव के प्रति जागरूक #क्लिकसेफ की किया गया है शुरुआत पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को ऑनलाइन खतरों…