‘सुपर वासुकी’: रेलवे ने 27,000 टन कोयले से लदी सबसे लंबी मालगाड़ी का किया परीक्षण

नयी दिल्ली. रेलवे ने साढ़े तीन किलोमीटर लंबी मालगाड़ी ‘सुपर वासुकी’ का 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ के कोरबा तथा नागपुर के राजनांदगांव के बीच परीक्षण किया जिसमें 295 डिब्बों में 27,000 टन से अधिक कोयला लदा था. ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत यह परीक्षण किया गया. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा संचालित ट्रेन अपराह्न 1:50 बजे कोरबा से रवाना हुई और उसने 267 किलोमीटर की दूरी 11.20 घंटे में पूरी की.

रेलवे ने कहा कि यह उसके द्वारा संचालित अब तक की सबसे लंबी और सबसे अधिक मालवहन करने वाली ट्रेन है. उसने बताया कि यह मालगाड़ी एक स्टेशन को पार करने में करीब चार मिनट लेती है. अधिकारियों के अनुसार सुपर वासुकी ने जितने कोयले की ढुलाई की, वह 3000 मेगावाट के बिजली उत्पादन संयंत्र के लिए पूरे एक दिन के लिहाज से पर्याप्त है.

  • Related Posts

    जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक का हुआ आयोजन

    आम जनता के साथ बैंक कर्मियों को सहयोगात्मक व्यवहार करने कलेक्टर ने दिए निर्देश सभी योजनाओं का शत प्रतिशत हितग्राहियों को दिलाएं लाभ- कलेक्टर जशपुरनगर । बुधवार को जिला कार्यालय…

    सरगुजा कमिश्नर जे आर चुरेंद्र ने बगीचा के धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

    खरीदी केंद्र में किसानों के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश जशपुरनगर । सरगुजा कमिश्नर श्री गोविंद राम चुरेंद्र ने विगत दिवस जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड का…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *