संदिग्ध माओवादियों ने ग्रामीण को मारी गोली, मौत

कांकेर. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में सोमवार को एक लौह अयस्क खदान के गेट पर तीन अज्ञात लोगों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को आशंका है कि माओवादियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कांकेर जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि जिले के दुर्गकोंदल इलाके में एक निजी कंपनी के लौह अयस्क खदान के गेट पर सोमवार सुबह करीब 10 बजे अज्ञात लोगों ने नोहर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. सिन्हा ने बताया कि नोहर सिंह इलाके के खुटगांव का निवासी था. वह गांव का पूर्व सरपंच था और खदान से लौह अयस्क के परिवहन से जुड़ा काम करता था.

पुलिस अधीक्षक ने बताया, ‘‘पुलिस को जानकारी मिली है, आज सुबह तीन लोग ग्रामीणों के वेश में खदान के मुख्य दरवाजे पर पहुंचे और वहां तैनात सुरक्षार्किमयों से कहा कि वे भीतर जाना चाहते हैं.‘‘ सिन्हा ने बताया कि जब सुरक्षाकर्मी उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे थे, तब उन्होंने वहां खड़े सिंह पर देशी पिस्तौल से गोलियां चला दीं और फरार हो गए. इस घटना में सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे कांकेर भेजा गया. लेकिन रास्ते में ही सिंह की मौत हो गई. सिन्हा ने बताया, ‘‘ मौके पर कोई माओवादी पर्चा नहीं मिला है, लेकिन आशंका है कि माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है तथा जांच के बाद ही इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी.

  • Related Posts

    देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय

      *मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…

    सुशासन दिवस के अवसर पर नालंदा परिसर में ‘खुशहाल एक साल’ इवेंट का किया गया सफलतापूर्वक आयोजन

    युवाओं ने उत्साहपूर्वक आयोजन में लिया हिस्सा: सवालों के सही जवाब देने पर मिले आकर्षक उपहार और डिस्काउंट वॉचर्स रायपुर । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *