रायपुर (N मनीषा )टिकरापारा अंतर्गत संजय नगर इलाके में सतनामी पारा में नशेड़ियों का आतंक है। एक नाबालिग छात्र को गांजा पिलाने पर जब परिवार के सदस्यों ने विरोध किया तो हसिया से हमला कर दिया इसके बाद IMNB रिपोर्टर ने मोहल्ले में पहुंचकर जांच पड़ताल की रहवासियों से चर्चा की तो दहशत और आक्रोश से भरे रहवासियों ने नशेड़ी बदमाशो का आतंक बताया और विरोध करने पर मारपीट और घातक हमला हो जाने की जानकारी दी है। आप को बता दे पिछली सरकार में अपराध बड़ने की बात पर ही भाजपा सरकार में आई और अपराध में अंकुश लगाने की घोषणा की है। लेकिन सरकार बने दो माह हो गए है। गुंडे बदमाशो पर कोई कारवाई नही हो रही है। उल्टा अपराध बड़ता ही जा रहा है।गली मोहल्ले में गुंडे बदमाशो की महफिल लगातार जम रही है।मारपीट चाकू बाजी,गोली चलने की शिकायत टिकरापारा के साथ साथ अन्य पुलिस थाना अंतर्गत अपराध घटित हो रहा है। वही दूसरी ओर मुख्य मंत्री विष्णु देव साय उप मुख्यमंत्री गृह मंत्री विजय शर्मा पुलिस मुख्यालय में आला पुलिस अधिकारियों की लगातार बैठक लेकर अपराध में अंकुश लगाने का निर्देश दे रहे है। थाना स्तर पर इस आदेश निर्देश का कोई असर होता नहीं दिख रहा है,
जल संसाधन परियोजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं : जल संसाधन मंत्री कश्यप
*अम्बिकापुर में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक* रायपुर, 15 जनवरी 2025/ सरगुजा संभाग की जल संसाधन परियोजनाओं को तेजी से पूरा किया जाएगा। जल संसाधन मंत्री…