कलेक्टर ने दिलवाया रामप्यारी को नया राशन कार्ड

बेमेतरा 24 नवम्बर 2022-कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज विकासखण्ड बेरला के ग्राम कुसमी के शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पीडीएस दुकान के सेल्समेन से भण्डार गृह के खाद्य सामग्री जैसे चावल, नमक, शक्कर की जानकारी ली व चावल लेने आये हितग्राहियों की राशन कार्ड की जांच की एवं दुकान के खुलने व बंद होने, चावल की गुणवत्ता, निर्धारित मात्रा में मिलने वाले खाद्य सामग्री की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए कुसमी निवासी एक वृद्ध महिला रामप्यारी पति बरतिया उम्र 67 वर्ष का तत्काल नया राशन कार्ड बनवाकर दिया। वृद्ध होने के कारण अंगूठा निशान लेने में परेशानी हो रही थी जिससे आधार कार्ड नहीं बन पाने के कारण उनका राशन कार्ड नहीं बन पाया था। मतदाता परिचय पत्र के आधार पर वृद्ध महिला का नया राशन कार्ड बनवाकर उसे मौके पर ही प्रदान किया गया। रामप्यारी ने नया राशन कार्ड मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Posts

गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत सक्रिय 17 माओवादियों ने माओवादी विचारधारा से तौबा कर किया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण

*🔹 आत्मसमर्पण करने वालों में 24.00 लाख रूपये के ईनामी 09 माओवादी सहित कुल 17 माओवादी शामिल ।* *🔹 समर्पण करने वाले माओवादियों में DVCM-01, ACM-02, मिलिशिया प्लाटून कमांडर -02,…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से जोरा नाला कंट्रोल स्ट्रक्चर से इंद्रावती नदी में जल प्रवाह सुनिश्चित

रायपुर 13 मार्च 2025 / मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर जोरा नाला कंट्रोल स्ट्रक्चर में जल प्रवाह को नियंत्रित कर इंद्रावती नदी की मुख्य धारा में पानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *