अंतागढ़ नगर के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य बहुत जल्द होगा प्रारंभ : कलेक्टर

ग्राम बुलावंड में जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन*

अंतागढ़ : आज ग्राम बुलावंड में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कांकेर कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर सहित समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 21 आवेदन प्राप्त हुए जिसका निराकरण हेतु संबंधित विभागों को सौंपा गया है।

वहीं जनसमस्या निवारण शिविर में कांकेर कलेक्टर ने उपस्थित जन-समूह को संबोधित करते हुए बताया कि अंतागढ़ नगर के मुख्यमार्ग जो कुछ समय पूर्व बेहद जर्जर हालत हो गया था जिससे आमजन धूल व गड्डों से परेशान रहते थे जिसे पेंचवर्क कर मरम्मत कराया गया है उस सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुका और बहुत जल्द ही संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा , ज्ञात हो कि इस मुख्यमार्ग के लिए 4 करोड़ 88 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है,। आगे अपने उद्बोधन के दौरान बाताया की क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के मांग पर बिजली आफिस चौक कुहचे मोड़ से चारगांव तक सड़क का उन्नयन कार्य भी बहुत जल्द शुरू हो जाएगा जो कि बरसात के पहले तक पूर्ण कर लिया जाएगा । ताड़ोकी मुख्यमार्ग से लेकर रेलवे-स्टेशन तक के सड़क लगभग चार किलोमीटर का मरम्मत किया जाएगा जिसका टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है यहां पर भी संबंधित ठेकेदार द्वारा बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेंडकी नदी पर दो पुल के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है निविदा भी जारी हो चुका है यहां भी बहुत जल्द कार्य प्रारंभ होगा।

वही पर समाज-कल्याण विभाग के द्वारा अशहाय बुजुर्ग महिला एवं पुरुष को बैसाखी व कम सुनें वाले लोगों को मशीन दीया गया जिसमें वह बातों को शुन सके और महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भ वति माता ओ को गोदभराई कार्यक्रम में श्रीफल एवं अन्य सामान कांकेर कलेक्टर महोदय के हाथो से दिया गया।

  • Related Posts

    होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च की रात्रि 11:26 बजे से 14 मार्च की दोपहर 12:29 आचार्य डॉक्टर राजेश्वरानंद स्वामी

    होलिका दहन 2025 में 13 मार्च, गुरुवार को मनाया जाएगा। यह हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 13 मार्च…

    होली त्यौहार के मद्देनजर लगाई गई मजिस्ट्रियल ड्यूटी

    अम्बिकापुर । जिले में 13 मार्च को होलिका दहन एवं 14 मार्च 2025 को होली का पर्व (त्यौहार) मनाया जाना है। त्यौहार के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *