रायपुर से अभनपुर तक पहली मेमू ट्रेन को 30 मार्च को मिलेगी हरी झंडी, तैयारियों का कलेक्टर-एसएसपी डीआरएम ने लिया जायजा

रायपुर, 28 मार्च 2025// अभनपुर-रायपुर के बीच नई रेल सेवा के शुभारंभ को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। 30 मार्च 2025 को शाम 4:30 बजे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बहुप्रतीक्षित मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसी सिलसिले में आज कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ अभनपुर से रायपुर तक निरीक्षण वैन से यात्रा कर रेलवे ट्रैक और अन्य सुविधाओं की जांच की। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर लोगों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक (रायपुर) श्री दयानंद ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए अधिनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस नई रेल सेवा के शुरू होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने को लेकर एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

यात्रियों को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

नई रेल सेवा के तहत रायपुर से अभनपुर के बीच मेमू ट्रेन चलाई जाएगी, जिसमें रायपुर आरवी ब्लॉक हाट, मंदिर हसौद, उद्योग नगर, सीबीडी, मेला ग्राउंड केंद्री और अभनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव होगा। नया रायपुर अटल नगर में तैयार किए गए सीबीडी रेलवे स्टेशन में आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध हैं।
इस नई रेल सेवा से रायपुर और अभनपुर के बीच आवागमन आसान होगा, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवधेश कुमार त्रिवेदी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को अब 3 लाख मिलेंगे

    क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना में राज्य शासन ने किया प्रावधान रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश पर खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग लेने के लिए अब राज्य…

    आईबी ग्रुप द्वारा आयोजित भारत के सबसे बड़े पोल्ट्री कॉन्क्लेव के पहले दिन जुटे देशभर से आये पोल्ट्री ट्रेडर्स।

    रायपुर। आईबी ग्रुप द्वारा रायपुर के होटल ओमाया गार्डन में पोल्ट्री कॉन्क्लेव का पहला दिन पोल्ट्री ट्रेडर्स के लिए रहा जिसमें तकरीबन 3000 पोल्ट्री ट्रेडर्स उपस्थित रहे| ट्रेडर्स को पहले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सुशासन तिहार को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, आवेदकों ने की पहल की सराहना

    सुशासन तिहार को लेकर लोगों में दिखा उत्साह, आवेदकों ने की पहल की सराहना

    संभागायुक्त ने सुशासन तिहार अंतर्गत रघुनाथ नगर का औचक निरीक्षण किया, लापरवाही पर जताई नाराजगी

    अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को अब 3 लाख मिलेंगे

    अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं के लिए खिलाड़ियों को अब 3 लाख मिलेंगे

    गांव के बेरोजगार युवा सीखेंगे बिजली के सामानों की मरम्मत 

    गांव के बेरोजगार युवा सीखेंगे बिजली के सामानों की मरम्मत