हमारे देश की परंपरा असहमतियों के सम्मान की, चार्वाक को भी दार्शनिक परंपरा में दी जगह – IMNB NEWS AGENCY

हमारे देश की परंपरा असहमतियों के सम्मान की, चार्वाक को भी दार्शनिक परंपरा में दी जगह

रायपुर. हमारे देश में उपनिषदों और तर्क की परंपरा रही है. हमारी परंपरा हमें असहमति का सम्मान करना भी सिखाती हैं. एक ही साथ हमारे देश में कई तरह के दर्शन हुए और आपस में असहमतियों के बावजूद सभी का आदर रहा. चार्वाक इसका बड़ा उदाहरण है जिन्होंने यावत जीवेत सुखम जीवेत ऋण कृत्वा घृतं पीबेत, जैसी बात कही लेकिन उनका भी अनादर नहीं किया गया.

दुर्भाग्य से इधर के वर्षों में असहमति को लेकर प्रतिरोध बढ़ा है जो चिंता का विषय है. मुख्यमंत्री ने यह बात भनसुली में सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान के अवसर पर कही. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी परंपरा में अध्ययनशीलता का बहुत महत्व है. लोग विश्व विद्यालयों में काफी पढ़ कर लेखक बनते हैं साहित्यकार बनते हैं लेकिन अभी हाल ही में एक नई यूनिवर्सिटी व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी का अस्तित्व आया है इसके लिए किसी तरह की डिग्री की जरूरत नहीं और इसके माध्यम से दुष्प्रचार का प्रसार भी होता है. पंडित नेहरू जैसे देशभक्त जो 10 साल अंग्रेजों के विरुद्ध जेल में रहे. उनके योगदान को भूलाकर उनके विरुद्ध दुष्प्रचार किया जाता है.

हमारी उत्कृष्ट परंपरा को विकृत करने की कोशिश ना हो इसके लिए हमने स्कूलों को सुदृढ करने का कार्य किया. स्वामी आत्मानंद स्कूल के माध्यम से अंग्रेजी शिक्षा का विस्तार किया. यहां संस्कृत भी पढ़ाई जाएगी. लाइब्रेरी बढ़िया बनाई ताकि अच्छी पुस्तकों तक बच्चे पहुंच सकें.

उन्होंने कहा कि भारत में शंकराचार्य जैसे महान दार्शनिक हुए जिन्होंने ब्रह्म सत्यं जगत मिथ्या की बात कही. रामानुजाचार्य जैसे गुरुओं ने भक्ति आंदोलन चलाया. इसके बाद कबीर, नानक जैसे गुरुओं ने गुरु पद की परंपरा को सामने रखा. कबीर ने गुरु को गोविंद से भी श्रेष्ठ बताया है.

गोलमेज के गांधी जी के अनुभव बताए- मुख्यमंत्री ने गांधीजी के गोलमेज कांफ्रेंस के संस्मरण से भी लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि गोलमेज कांफ्रेंस में भी कड़ी सर्दी के बावजूद महात्मा गांधी धोती कुर्ते में ही रहे और इस तरह से उन्होंने बताया कि किस तरह से अंग्रेजों ने भारत की आत्मनिर्भर अर्थ व्यवस्था को समाप्त करने में बड़ी भूमिका निभाई.स्कूलों के संधारण के लिए 500 करोड़ रुपये-मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी सबसे अहम जरूरत हैं. स्कूलों के संधारण के लिए हमने 500 करोड़ रुपए व्यय करने का निश्चय किया है. हमारे स्कूलों में एक दिन छत्तीसगढ़ी और स्थानीय भाषाओं में पढ़ाई होगी. हमने 5000 बालवाड़ी आरंभ करने का निर्णय लिया है. हमने 51 स्वामी आत्मानंद स्कूलों के माध्यम से अंग्रेजी शिक्षा की शुरुआत की.

आज इनकी संख्या 279 हो गई है. अगले साल 422 नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय आरंभ हो जाएंगे. इस तरह से 701 स्वामी आत्मानंद विद्यालय हो जाएंगे. नवा रायपुर में हमने आज स्कूल खोला है. मुख्यमंत्री ने आज भनसुली में मिनी स्टेडियम की स्थापना की घोषणा भी की. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति केशरी नाथ वर्मा, पूर्व विधायक प्रदीप चौबे एवं शिक्षा विद सैय्यद फ़ाज़िल ने भी सभा को संबोधित किया. शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूरन साहू ने भी सभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, जिला मंडी बोर्ड के अध्यक्ष अश्विनी साहू एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे. इस मौके पर कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा एवं एसपी डॉ अभिषेक पल्लव भी उपस्थित रहे.

  • Related Posts

    जिले में 11 से 18 जुलाई तक मनाया जा रहा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

    सीएमएचओ डॉ.कौशिक ने प्रचार-प्रसार रथ को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना धमतरी । जिले में 11 जुलाई से 18 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस दौरान…

    Read more

    साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का रिश्ता टूटा, इंस्टाग्राम पर की अलग होने की घोषणा

    खेल डेस्क । भारत की मशहूर बैडमिंटन स्टार और ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना नेहवाल ने पति और पूर्व शटलर पारुपल्ली कश्यप से अलग होने का फैसला किया है। यह…

    Read more

    You Missed

    आशीष चंचलानी और एली अवराम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, उड़ रही रिलेशनशिप की खबर भी चर्चा में

    आशीष चंचलानी और एली अवराम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल, उड़ रही रिलेशनशिप की खबर भी चर्चा में

    IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने डीआरएस पर उठाए सवाल, रूट के एलबीडब्ल्यू की अपील पर बचने से निराश हुए सिराज

    IND vs ENG: सुनील गावस्कर ने डीआरएस पर उठाए सवाल, रूट के एलबीडब्ल्यू की अपील पर बचने से निराश हुए सिराज

    नगरी निकाय कर्मचारी अपनी तीन सूत्री महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से किये मुलाकात

    नगरी निकाय कर्मचारी अपनी तीन सूत्री महत्वपूर्ण मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से किये मुलाकात

    जिले में 11 से 18 जुलाई तक मनाया जा रहा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

    जिले में 11 से 18 जुलाई तक मनाया जा रहा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

    साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का रिश्ता टूटा, इंस्टाग्राम पर की अलग होने की घोषणा

    साइना नेहवाल और पारुपल्ली कश्यप का रिश्ता टूटा, इंस्टाग्राम पर की अलग होने की घोषणा

    एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में लेटरल एंट्री : आवेदन 21 से 26 जुलाई तक आमंत्रित, प्रवेश परीक्षा 3 अगस्त को

    एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह में लेटरल एंट्री : आवेदन 21 से 26 जुलाई तक आमंत्रित, प्रवेश परीक्षा 3 अगस्त को