केशकाल – दिनांक 19/11/2022 को वेयर हाऊस कांकेर से भैरमगढ़ बीजापुर के लिए चावल भरकर जा रही ट्रक क्रमांक CG17 SS 8414 केशकाल पुलिस थाना के ग्राम NH-30 बेड़मा पर तेज रफतार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ में जाकर टकराने पर ट्रक चालक मुकेश कोड़ीयाम पिता छन्नू राम कोडीयाम उम्र 27 वर्ष ग्राम दुगोली थाना निमेड़ जिला बीजापुर का गम्भीर चोट लगने पर ट्रक चालक की जान बाल-बाल बचे घटना की जानकारी बेड़मा वासियों ने थाना केशकाल को दी। जिस पर विनोद कुमार साहू थाना प्रभारी केशकाल अपने स्टाप के साथ घटना स्थल पहुँचकर घायल ट्रक चालक को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से शासकीय अस्पताल केशकाल में लाकर भर्ती करते हुए इलाज जारी है।
अस्पताल डॉक्टर सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल वाहन ट्रक चालक की स्थिति खतरे से बाहर बताया है। केशकाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है।