सांसद स्वाति मालीवाल के आरोपों की सच्चाई आएगी सामने, CCTV फुटेज और डीवीआर जब्त; FSL बताएगी छेड़छाड़ हुई या नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास में मारपीट और छेड़छाड़ की आप सांसद स्वाति मालीवाल की शिकायत पर गुरुवार देर रात मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस अधिकारी शुक्रवार शाम स्वाति के साथ सीएम के आवास पर पहुंचे। पुलिस ने करीब 45 मिनट रहकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया और आवास में मौजूद कर्मियों से पूछताछ की। फोरेंसिक टीम ने कुछ नमूने लिए।

नई दिल्ली। आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास में हुई बदसलूकी मामला बेहद गर्मा गया है और इस पर सियासत भी चरम पर है। गुरुवार को स्वाति की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस एक्शन मोड में है।

जहां गुरुवार देर रात स्वाति की एफआईआर और मेडिकल हुआ। वहीं सुबह ही पुलिस उनका बयान दर्ज कराने उन्हें लेकर तीस हजारी कोर्ट पहुंची

दोपहर होते-होते दिल्ली पुलिस की फोरेंसिक टीम सीएम आवास पर सुबूत जुटाने पहुंची और शाम तक पुलिस ने क्राइस सीन भी रीक्रिएट किया।

जब्त किया सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और डीवीआर

इसी दौरान पुलिस ने सीएम आवास में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और डीवीआर को जब्त कर लिया है। यह काम पुलिस ने फोरेंसिक टीम के सामने किया।

अब पुलिस इसे जांच के लिए एफएसएल को भेजेगी। जांच से पता चलेगा कि घटना के बाद फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है अथवा नहीं। अगर छेड़छाड़ की बात सामने आएगी तब मुकदमे में पुलिस सुबूत मिटाने की धारा भी जोड़ेगी।

पुलिस कर रही इन बातों का पता

पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार जब स्वाति मालीवाल की पिटाई कर रहे थे तब मुख्यमंत्री वहां थे या नहीं।

अगर उनकी मौजूदगी का पता लगेगा तब पुलिस उन्हें भी केस में आरोपित बना सकती है। उधर विभव की तलाश में दिल्ली पुलिस की कई टीम दिल्ली और पंजाब में छापेमारी कर रही है।

Related Posts

मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य पवार कंपनी मुख्यालय डंगनिया में छत्तीसगढ़ की तीनों पवार कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

  मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज छत्तीसगढ़ राज्य पवार कंपनी मुख्यालय डंगनिया में छत्तीसगढ़ की तीनों पवार कंपनियों में चयनित 375 कनिष्ठ यंत्रियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए इस…

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर पहुंचे

  0राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का करेंगे शुभारंभ* *इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा चार दिवसीय एग्री कार्नीवाल-2024 ‘‘राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी’’ का आयोजन 22 अक्टूबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *