विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण लेने के इच्छुकों से 5 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित
धमतरी । राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में विभिन्न कोर्सों में प्रवेश प्रारंभ है। इसके लिए 18 से 45 साल तक की आयु के इच्छुक आवेदक सिविल कोर्ट के पास स्थित लाईवलीहुड कॉलेज में उपस्थित होकर आगामी 5 नवम्बर तक आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक व पासपोर्ट साईज फोटो आदि दस्तावेजन जमा करना होगा। सहायक परियोजना अधिकारी, जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज ने बताया कि फील्ड टेक्निशियन एंड कम्प्यूटिंग पेरीफेरल (कम्प्यूटर हार्डवेयर), डोमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर और रिटेल सेल्स एसोसिएट कोर्स में प्रशिक्षण के लिए बारहवीं उत्तीर्ण, असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन के प्रशिक्षण के लिए दसवीं पास और सुरक्षा गार्ड, प्लंबर जनरल एवं सेविंग मशीन ऑपरेटर (सिलाई) प्रशिक्षण हेतु आठवीं उत्तीर्ण आवेदक आवेदन कर सकते हैं।
धमतरी विकासखण्ड के संकुल समन्वयकों और प्राचार्यों की बैठक की गई आहूत
धमतरी 06 जनवरी 2025/ जिले में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा और उनका सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु आज डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल में विकासखण्ड स्तर पर संकुल समन्वयकों और प्राचार्यों…